आजकल के दिन आपको एक बहुत ही अजीब तरीके का नाम सुनने को मिला होगा जिसको लोग Crypto currency बोल रहे हैं या फिर लोन बोल रहे हैं आपके मन में सवाल होगा कि आखिरकार यह Crypto currency है क्या और यह Crypto currency kya hai – 30% Tax लगने की बात भी सामने निकल कर आ रही है।
आखिरकार लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि यह Crypto currency क्या है और सरकार ने इस पर 30% टैक्स लगाया है तो यह किस तरीके से काम करेगा या फिर 30 परसेंट टैक्स Crypto currency पर कैसे लगेगा क्रिप्टो करेंसी के बारे में पूरी जानकारी लोगों को चाहिए तो आज के इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी विस्तार से मिलेगी।
कि आखिरकार यह Crypto currency क्या है या फिर क्रिप्टो करेंसी क्या होती है क्रिप्टो करेंसी किस तरीके से अस्तित्व में आई और क्रिप्टो करेंसी से लोग क्या कर सकते हैं और क्रिप्टोकरंसी के फायदे और नुकसान क्या क्या है पूरी जानकारी आज के इस आर्टिकल में आपको जानने को मिलेगी।
कुल मिलाकर Crypto currency से जुड़े हर एक छोटे बड़े सवालों के जवाब आज के इस आर्टिकल में आपको विस्तार से बताए गए हैं। अगर आपको इसके बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक पढ़ते रहना है। आज के इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी विस्तार से जानने को मिल जाएगी।
Crypto currency kya hai – क्रिप्टोकरंसी क्या होती है?
एक जमाना था जब लोगों को किसी भी प्रकार की करेंसी के बारे में पता नहीं था। मतलब कि किसी भी प्रकार की मुद्रा का चलन उस टाइम नहीं था उस टाइम लोग वस्तुओं का आदान प्रदान करते कि अपनी आजीविका चलाते थे। धीरे-धीरे समय गुजरा और राजा महाराजाओं के द्वारा मुद्रा के रूप में सिक्के चलाए गए सिखों के बाद में नोट भी आ गए।
और आजकल आप लोग मुद्रा के रूप में सिक्कों और नोटों का इस्तेमाल करते है। लेकिन इसके अलावा भी हमारी दुनिया में एक अलग प्रकार की मुद्रा भी चलती है जिसको लोग Crypto currency के नाम से जानते हैं। क्रिप्टोकरंसी को हम हाथ में नहीं ले सकते क्योंकि यह एक डिजिटल करेंसी है।
जो सिर्फ और सिर्फ मोबाइल लैपटॉप इत्यादि के माध्यम से ही लेनदेन की जा सकती है। कुल मिलाकर Crypto currency एक डिजिटल करेंसी है जो आज के समय में बहुत ही ज्यादा चलन में है साथियों आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि Crypto currency एक वेरीफाइड करेंसी नहीं है।
मतलब कि इसको अभी तक किसी भी सरकार ने मान्यता नहीं दी है। यह अपने आप में ही मान्यता प्रदान करेंसी है। जो आजकल बहुत ज्यादा चलन में आ रही है और क्रिप्टो करेंसी की मदद से बहुत सारे लोग रातों रात अमीर भी हो गए हैं और क्रिप्टोकरंसी की वजह से रातों-रात लोग कंगाल भी हो गए हैं।
Crypto currency की कीमत क्या है?
साथियों जैसा की आप सभी को पता है कि Crypto currency सीके या फिर नोट के रूप में आपको डिजिटल रूप से हाथों में नहीं मिलती है और ना ही इसे किसी बैंक में रखा जा सकता है और ना ही हम इसे तिजोरी में रख सकते हैं। यह एक डिजिटल रूप में काम करती है।
लेकिन इसकी भी एक कीमत है Crypto currency की भी एक अब वैल्यू है लोग इससे ऑनलाइन सामान खरीद सकते हैं ओर इन्वेस्ट कर सकते हैं और बहुत ज्यादा लोग क्रिप्टोकरंसी में ट्रेड भी करते हैं। अब बात निकलकर आती है कि क्रिप्टो करेंसी की कीमत क्या है तो साथियों Crypto currency आज के टाइम में केवल एक करेंसी नहीं है।
क्रिप्टोकरंसी के रूप में आपको बहुत सारी करेंसी देखने को मिल जाएगी जिससे बिटकॉइन, Eth जैसी बहुत सारी करेंसी आपको इंटरनेट के माध्यम से जानने को मिल जाएगी। इन करेंसी की कीमत अलग-अलग होती है। कुछ करेंसी की कीमत रूपए से भी बहुत ज्यादा होती है।
और कुछ करेंसी की कीमत डॉलर से भी बहुत ही ज्यादा बताई जाती है। लेकिन साथियों Crypto currency की कीमत में बहुत जल्दी उतार-चढ़ाव आता रहता है। इसलिए इसकी कीमत स्थिर नहीं है अगर क्रिप्टोकरंसी की कीमत आज कितनी ही रुपए हैं तो शाम तक इसकी कीमत बढ़ भी सकती है।
और घट भी सकती है। कुल मिलाकर Crypto currency की एक स्थिर कीमत नहीं है क्योंकि इसकी कीमत में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता ही रहता है।
Cryptocurrency कैसे काम करती है?
साथियों जैसा की आप सभी को पता होगा Crypto currency एक डिजिटल करेंसी है तो आपके मन में सवाल आया होगा कि आखिरकार यह तो Crypto currency कैसे काम करती है तो साथियों क्रिप्टोकरंसी एक blockchain के माध्यम से काम करती है। यानी कि ब्लॉकचेन में इसका रिकॉर्ड रखा जाता है।
मतलब कि इसके लेनदेन का रिकॉर्ड ब्लॉकचेन में रखा जाता है। साथियों Crypto currency के लेनदेन का रिकॉर्ड निगरानी पावरफुल कंप्यूटर्स के द्वारा रखी जाती है जिसे क्रिप्टोकरंसी माइनिंग कहते हैं। जिनके द्वारा क्रिप्टोकरंसी की माइनिंग की जाती है उनको क्रिप्टोकरंसी माइनर कहते हैं।।
जब भी किसी Crypto currency का लेनदेन होता है तो उसके ऊपर पावरफुल कंप्यूटर्स के द्वारा निगरानी रखी जाती है और उस लेनदेन का रिकॉर्ड ब्लॉकचेन में दर्ज किया जाता है और क्रिप्टोकरंसी की सिक्योरिटी और Encryption का ध्यान Miner’s के द्वारा रखा जाता है।
Crypto currency पर 30% Tax कैसे लगेगा?
साथियों आप तक तो यह न्यूज़ पहुंच ही गई होगी कि Crypto currency की कमाई पर 30% टैक्स लगेगा यानी कि अगर कोई क्रिप्टोकरंसी से कमाई करता है तो उस पर 30% की दर से टैक्स लगेगा और साथ में अगर आप क्रिप्टोकरंसी में इन्वेस्ट करते हो और उसमें अगर आपको नुकसान भी होता है।
तो भी 30% की दर से टैक्स लगेगा। कुल मिलाकर सरकार ने यह घोषणा कर दी है कि भारत में अभी तक Crypto currency के बारे में जो बातें चलाई जा रही थी या इसको बैन किया जाएगा या फिर बन नहीं किया जाएगा उस पर सरकार ने अपनी राय प्रस्तुत कर दी है कि Crypto currency पर बैन नहीं लगाया जाएगा। लेकिन इस पर भारी भरकम टैक्स लगा दिया गया है।
निष्कर्ष-
साथियों यह थी वह पूरी जानकारी जिसमें हमने आपको बताया है कि Crypto currency क्या है और इस तरीके से यह काम में ली जाती है ।इसके बारे में हमने आपको यह भी जानकारी दी है कि भारत सरकार ने इस पर 30% टैक्स भी लगा दिया है यानी कि Crypto currency से होने वाली कमाई पर 30% टैक्स भी देना होगा।