Paytm Se Personal Loan Kaise le? 2024

साथियों आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में कब पैसों की जरूरत पड़ जाए पता नहीं चलता जिंदगी कब कैसा मोड़ ले ले इसका भी पता लगाना बहुत ही मुश्किल है या फिर यूं कहें नामुमकिन है। लेकिन आजकल लोन की सुविधा आपको आपके जीवन में बहुत आगे बढ़ा सकती है।

अगर आप लोन को अच्छे तरीके से समझ जाते हो और लोन को अच्छी जगह से लेते हो तो ऐसे में आपको आसानी से लोन भी मिल जाता है और जिस मकसद से आपने लोन लिया होता है वह मकसद भी पूरा हो जाता है। ऐसे में Paytm की तरफ से आपको Personal Loan प्रोवाइड किया जा रहा है।

जिसको आप आसानी से Paytm Application से Personal Loan ले सकते हो। अगर आपको नहीं पता कि Paytm Application से Personal Loan कैसे लेते हैं तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक जरूर पढ़ते रहना आपको विस्तार से पूरी जानकारी मिल जाएगी कि पेटीएम से पर्सनल लोन कैसे लेते हैं।

Free Bonus For You. Try to click on it.

HTML tutorial

आज के इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद में आपको सारी जानकारी मिल जाएगी कि पेटीएम से लोन लेने के लिए आपको किन किन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी या फिर आपके कितने क्रेडिट स्कोर होने पर इसमें आपको Personal Loan मिल जाता है। वह आपका यह भी सवाल होगा कि अगर आपका क्रेडिट स्कोर कम है।

तो आपको Paytm से लोन मिल सकता है या फिर नहीं तो आज कैसा टिकल में आपको Paytm पर्सनल लोन से जुड़ी हर एक छोटी बड़ी जानकारी मिल जाएगी।

Free Bonus For You. Try to click on it.

HTML tutorial
Paytm Se Personal Loan Kaise le
Paytm Se Personal Loan Kaise le?

Paytm Kya hai?

साथियों अगर हम बात कर रहे हैं Paytm से पर्सनल लोन लेने की तो सबसे पहले आपको यह जरूर समझ लेना चाहिए कि Paytm असल में क्या है तो साथियों Paytm एक Application है जो गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर आपको आसानी से डाउनलोड करने को मिल जाएगा। इसके अलावा आप Paytm Application के अलावा पेटीएम वेबसाइट का भी इस्तेमाल कर सकते हो।

Paytm एक Application और वेबसाइट पर दोनों जगह आपको सेम इंटरफेस मिल जाता है और दोनों से ही आप जो काम करना चाहते हो वह कर सकते हो। कुल मिलाकर Paytm एक ऐसा Application है जहां पर आपको पैसे को किसी को ऑनलाइन भेजने या फिर ऑनलाइन पैसे को मंगवाने के लिए इस्तेमाल करना पड़ता है।

पेटीएम पहले एक वॉलेट एप्लीकेशन था। लेकिन अब इसमें यूपीआई ट्रांजैक्शन भी ऐड कर दिया गया है जिसकी मदद से आप पेटीएम को किसी भी बैंक अकाउंट के साथ लिंक करके पैसों का आदान-प्रदान कर सकते हो। इसके अलावा Paytm का खुद का बैंक भी आपको मिल जाता है जो आप आसानी से अपना पैन कार्ड इस्तेमाल करके बना सकते हो।

Paytm में आपको बहुत सारी सुविधाएं मिल जाती है जिसमें आप शॉपिंग कर सकते हो किसी भी तरह के रिचार्ज कर सकती हो किसी भी तरह का बिल का भुगतान कर सकती हो और भी बहुत ज्यादा ऑप्शन पेटीएम में मिल जाती हैं। तो Paytm एक multi-function वाला Application है जहां पर आपको अलग-अलग प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाती है।

Paytm se Personal Loan Kaise Le?

Paytm से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको Paytm Application में लॉगइन करना होगा। इसके लिए आपको Paytm का अकाउंट बनाना होगा। अगर आपका पहले से पेटीएम का अकाउंट बना हुआ है तो आप उससे लोगिन कर सकते हो जहां इस बात का रखें कि पेटीएम से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको Paytm में KYC करना जरूरी है।

Free Bonus For You. Try to click on it.

HTML tutorial

अगर आपकी Paytm में KYC की हुई नहीं है तो आप पेटीएम से लोन नहीं ले सकते। इसलिए सबसे पहले पेटीएम से लोन लेने के लिए KYC जरूर कर ले पेटीएम से पर्सनल लोन लेने के लिए KYC जरूरी है आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि आप पेटीएम की मदद से 200000रु तक का पर्सनल लोन ले सकते हो।

इसके लिए Paytm में KYC पूरी करने वालों के लिए 200000यू तक के पर्सनल लोन की व्यवस्था की है। आपकी जानकारी के लिए आपको बताना चाहेंगे कि इसके लिए दो लाख तक की पर्सनल लोन देने की सुविधा के लिए Paytm ने ICIC Bank के साथ एग्रीमेंट किया है।

Free Bonus For You. Try to click on it.

HTML tutorial

पेटीएम का लोन लेने से पहले आपको कुछ शर्ते जान लेनी चाहिए जिसमें सबसे पहले Paytm की KYC जरूरी है। उसके बाद में जिस भी बैंक अकाउंट में आप पैसा लेना चाहते हो उस बैंक डिटेल की जानकारी आपको पेटीएम को देनी होगी। इसके अलावा आपको पेटीएम को यह बताना होगा।

कि आप किस तरीके का काम करते हैं। अब पेटीएम से लोन लेने के लिए सबसे पहले आप Paytm Application को ओपन करेंगे और इससे पेटीएम के एप्लीकेशन में होम पेज पर ही आपको एक पर्सनल लोन का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा जिसके ऊपर आप को क्लिक करना है।

अप्लाई पर्सनल लोन पर क्लिक करने के बाद में आपको ही का फॉर्म फिल अप करना होगा जिसमें आपको अपने PAN Card Number, Date of Birth, Gmail ID, Mobile Number आदि। यह सब कुछ करने के बाद में आपको आगे प्रोसेस कर देना है आगे प्रोसेस करने के बाद में आपको कुछ एडिशनल इंफॉर्मेशन देनी होगी।

जैसे कि आप क्या काम करते हैं आप को हर महीने सैलरी कितनी मिलती है या फिर आप किस तरीके से पैसे कमाते हो वह सब कुछ जानकारी आपको देनी होगी। इसके अलावा आपको अपने पिता का नाम भी डालना होगा। उसके बाद में आगे की प्रोसेस आफ कर सकते हो। यह सब कुछ जानकारी प्रदान करने के बाद में आपको बता दिया जाएगा।

कि आप लोन लेने के लिए योग्य हो या फिर नहीं हो अगर आप योग्य हो तो पेटीएम की टीम के पास आपकी एप्लीकेशन चली जाएगी और पेटीएम की टीम आपके लोन को अप्रूवल दे देगी। उसके बाद में आपको 24 घंटे तक का समय दिया जाता है इस 24 घंटे के दौरान आपको इंतजार करना होता है।

और 24 घंटे के अंदर अंदर आपके जो पैसे हैं वह आपके बैंक अकाउंट में डाल दिए जाएंगे जो बैंक अकाउंट की डिटेल आपको लोन लेते वक्त देने के लिए बोली गई थी। साथियों पेटीएम से लोन लेने के लिए योग्य व्यक्ति वही हो सकता है जिसकी राष्ट्रीयता भारतीय हो मतलब कि वह एक भारतीय व्यक्ति होना चाहिए।

और उसकी उम्र 25 से लेकर 60 वर्ष के बीच मैं होनी चाहिए तभी मैं पेटीएम से लोन ले सकता है। इसके अलावा उसके पास कमाई का एक साधन होना चाहिए जिससे वह पैसे कमाता हूं अगर इतना कुछ आप में है तो आप आसानी से पेटीएम से लोन ले सकते हो।

निष्कर्ष

साथियों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको पूरी जानकारी विस्तार से प्रदान की है जिसमें आपने जाना कि Paytm Application से आप पर्सनल लोन कैसे ले सकते हो। वह एटीएम से पर्सनल लोन लेने के लिए क्या-क्या जरूरी हैं और कौन पेटीएम से पर्सनल लोन हासिल कर सकता है।

साथियों आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बताना चाहूंगा कि Paytm Application में आप बहुत ही कम समय में 200000रु तक का पर्सनल लोन ले सकते हो। उम्मीद करते हैं आज के इस आर्टिकल में दी गई पेटीएम पर्सनल लोन से जुड़ी जानकारी आपको पसंद आई होगी और आपको अच्छा भी लगा होगा। आपकी पेटीएम पर्सनल लोन के बारे में क्या राय है हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment