तो दोस्तों आज हम फिर से एक और नई जानकारी लेकर आ चुके हैं। इस जानकारी में हम आपको बताने वाले हैं कॉल आने पर फोटो कैसे लगा सकते हो तो आज मैं आपको बताऊंगा कि अगर आपके पास किसी का कॉल आता है तो उसके कांटेक्ट पर अपना फोटो सेट कर सकते हैं।
इससे आपके मोबाइल का लुक कुछ अलग ही देखने को मिलेगा। अगर आपके कांटेक्ट लिस्ट में बहुत ज्यादा कांटेक्ट है तो आप उन सभी पर अलग-अलग फोटो ऐड कर सकते हो। उसके बाद जिस भी बंदे का कॉल आएगा तो उसकी फोटो आपके सामने देखने को मिल जाएगी।
और अगर आपका दोस्त यह देखेगा तो वह आपसे जरुर पूछेगा कि भाई यह आपने कैसे किया हमें भी बताओ हम भी किसी का कॉल आने पर फोटो लगाना चाहते हैं। अगर आप इस तरीके की ट्रिक इस्तेमाल करना चाहते हो तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर लास्ट तक पढ़ना होगा।
और एक भी पैराग्राफ को मिस नहीं करना है क्योंकि अगर आप एक भी पैराग्राफ मिस कर देते हो तो आपको पूरी जानकारी नहीं मिल पाती है और आप ट्रिक का इस्तेमाल करने से वंचित रह जाते हो। तो चलिए आप जानते हैं वह कौन सी ट्रिक है जिसके इस्तेमाल से हम कॉल आने पर फोटो लगा सकते हैं।
My photo phone dialer app क्या है?
My photo phone dialer app. तो यह एक ऐसी Application है जिसके इस्तेमाल से आप आने वाले कॉल पर उस बंदे की फोटो लगा सकते हो आपके पास जितने भी कांटेक्ट है। उन सब पर आप अलग-अलग दोस्त के कांटेक्ट पर अलग अलग फोटो ऐड कर सकते हो।
जब भी आपके उस दोस्त का कॉल आएगा तो उसकी फोटो स्क्रीन पर देखने को मिल जाएगी जिससे आपके मोबाइल का लुक भी एक अलग अंदाज में देखने को मिलेगा तो अगर आप भी किसी कांटेक्ट पर फोटो ऐड करना चाहते हो तो यह Application आप लोगों के लिए सबसे बेस्ट Application है।
तो इसको कैसे डाउनलोड करना है वह कैसे इस्तेमाल करना है यह सभी जानकारि आपको इसी आर्टिकल में देखने को मिल जाएगी तो चलिए जानते हैं।
My photo phone dialer app use कैसे करे?
My photo phone dialer app. अगर आप इस Application का इस्तेमाल करना चाहते हो और आपको इस Application के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो नीचे में आपको कुछ स्टेप बताने वाला हूं उनसे भी स्टेप को फॉलो करने के बाद आप आसानी से किसी भी कांटेक्ट पर आप फोटो ऐड कर सकते हो।
- सबसे पहले आपको Google play store से My photo phone dialer Application को डाउनलोड कर लेना है।
- डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करना है।
- ओपन करने के बाद यह आपसे कुछ परमिशन मांगेगा तो उसे अलाव कर देना है।
- अब आपको स्क्रीन पर डबल टाइप करना है।
- उसके बाद स्क्रीन पर आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आ जाएंगे जैसे Background here. Click To Answer Call. Decline Call तो उन सभी पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर एक Application ओपन हो जाएगी।
- अब आपको स्क्रीन पर Arrow का बटन देखने को मिलेगा उस पर click करना है।
- उसके बाद नीचे की साइड में आप आइकन देखने को मिलेगा उस पर click करना है।
- फिर आपके सामने Pick Image का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने गैलरी ओपन हो जाएगी।
- अब आपको जो भी फोटो लगानी है उसे सिलेक्ट कर लेना है।
- सेलेक्ट करने के बाद आप अपने फोटो को Crop या कुछ करना चाहते हो अच्छी तरह से सेट कर लेनी है और अप्लाई पर क्लिक कर देना है।
- तो शायद इस तरीके से आप इस Application का इस्तेमाल करके किसी भी कांटेक्ट पर फोटो लगा सकते हो।
My photo phone dialer app Download कैसे करे?
अगर आप इस Application को Download करना चाहते हो तो Google play store से आसानी से Download कर सकते हो अगर आपको फिर भी Download करने में कोई प्रॉब्लम आ रही है हो तो नीचे आपको कुछ स्टेप बताने वाला हूं उनसे भी स्टेप को फॉलो करने के बाद आप इजली Download कर पाओगे।
- सबसे पहले google play store को ओपन करना है।
- ओपन करने के बाद ऊपर की साइड में एक सर्च बार का ऑप्शन देखने को मिलेगा तो आपको उस सर्च बार के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- सर्च बार के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद उसमें टाइप करना है My photo phone dialer app.
- My photo phone dialer app टाइप करने के बाद पहले ही नंबर पर आपको My photo phone dialer app देखने को मिल जाएगी।
- अगर आप इसे डाउनलोड करना चाहते हो तो नीचे एक इंस्टॉल का बटन देखने को मिलेगा।
- इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगा।
- अब आप इसका इस्तेमाल कर सकते हो।
- तो साथियो इस तरीके से आप google play store से My photo phone dialer application को आसानी से Download कर सकते हैं।
आज आपने क्या जाना?
तो आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आपने एक बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी हासिल किया है। इसमें हमने आपको बताया है कि अगर आपका दोस्त आपको कॉल करता है तो उसके कांटेक्ट पर आप फोटो कैसे लगा सकते हो तो इसके लिए आपको एक छोटी सी एप्लीकेशन के बारे में बताया गया है।
जिन अप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप किसी के भी कांटेक्ट पर फोटो लगा सकते हो। आशा करते हैं आज किए नहीं जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना हम मिलते किसी और नहीं जानकारी के साथ तब तक के लिए आप अपना ख्याल रखना।