दोस्तों आजकल सभी लोग Photo खींचना पसंद करते हैं लेकिन सभी लोगों के पास अच्छा मोबाइल नहीं होने की वजह से वह अपनी Photo को HD quality में नहीं क्लिक कर पाते हैं। ऐसे में आज मैं आपको बताने वाला हूं कि कैसे आप भी अपनी Photo को HD quality में क्लिक कर सकते हो।
इसके लिए आपको हमारे द्वारा बताई गई जानकारी का इस्तेमाल करना है। उसके बाद में आप बड़ी आसानी से इसका इस्तेमाल करके अपनी Photo को HD quality में क्लिक कर पाओगे इसके लिए आपको दो अप्लीकेशन का इस्तेमाल करना होगा पहला है Instagram और दूसरा है। Remini application
इन दोनों की कॉन्बिनेशन से आप बड़ी आसानी से अपनी Photo को HD quality में क्लिक कर पाओगे और आप जो फोटो क्लिक करोगे वह दिखने में भी बढ़िया होगी मतलब HD quality के साथ-साथ फोटो दिखने में भी बढ़िया होगी तो अगर आपको इसके बारे में जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी पढ़ते रहिए।
Instagram aur Remini App Kya Hai?
सबसे पहले हम बात करते हैं कि Instagram क्या है तो साथियों Instagram एक social media platform है जहां पर आप अपनी फोटो वीडियो इत्यादि अपलोड कर सकते हो और social media पर लोगों से जुड़ सकते हो। इसके अलावा Remini application एक application है।
जो किसी भी फोटो के पिक्सेल बढ़ाने का काम करती है। मतलब अगर आपकी फोटो धुंदली दिखाई दे रही है तो उसको full HD quality में बनाने के लिए इसका का इस्तेमाल कर सकते हो।
Hd Photo Kaise Click Kare?
साथियों अपनी Photo को HD quality में क्लिक करने के लिए या फिर एचडी में फोटो खींचने के लिए आपको हमारी द्वारा बताई गई जानकारी को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले Google play store से Instagram app को डाउनलोड कर लेना है।
- उसके बाद में इस एप्लीकेशन को ओपन करना है और अगर आपका इसमें अकाउंट है तो लॉगिन कर लीजिए अगर नहीं है तो अकाउंट बना लीजिए।
- Instagram को open करने के बाद में आपको + का आइकन देखने को मिलेगा उस पर आपको क्लिक करना है।
- जैसे ही आप उस पर क्लिक करते हो तो आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आ जाएंगे जैसे की post.real. story इत्यादि।
- यहां पर आपको story के बटन पर क्लिक करना है।
- उसके बाद मैं यहां पर आपको बहुत सारे फिल्टर देखने को मिल जाएंगे तो आपको जो भी फिल्टर अच्छा लगता है उस फिल्टर को आप सलेक्ट कर सकते हो।
- अगर आपको कोई बढ़िया फिल्टर नहीं मिलता है तो आप Lightup नाम के फिल्टर का इस्तेमाल कर सकते हो।
- यह फिल्टर बहुत ही कमाल का है।
- उसके बाद में आपको इस फिल्टर का इस्तेमाल करके आपको अपनी photo click कर लेनी है।
- photo click करने के बाद में आपको ऊपर Three Dots देखने को मिलेंगे आपको उस पर click करना है।
- यहां पर आपको फोटो को save करने का ऑप्शन मिल जाएगा उस ऑप्शन पर click करके आप अपनी फोटो को अपने मोबाइल में save कर सकते हो।
- इतना कुछ कर लेने के बाद मैं आपको एक ओर Remini App को Google play store से डाउनलोड कर लेना है।
- उसके बाद Remini App को ओपन कीजिए।
- यहां पर आपको फोटो को सेलेक्ट करने के लिए बोला जाएगा तो आपने जो फोटो इंस्टाग्राम की स्टोरी से क्लिक की थी या फिर शेयर की थी उस फोटो को सेलेक्ट कर लेना है।
- उसके बाद में आपको बोला जाएगा कि आप 30 सेकंड का add देखो उसके बाद में आप की Photo HD quality में बन जाएगी तो आपको 30 सेकंड तक का ऐड देखना है।
- उसके बाद में आप की Photo full HD quality में बनकर तैयार हो जाएगी जिस फोटो को आप save कर सकते हो
- इस तरीके से आप Instagram story का इस्तेमाल करके एक सुंदर सी फोटो क्लिक करोगे और उसके बाद में उसको HD बनाने के लिए Remini App का इस्तेमाल करोगे।
इस तरीके से बड़ी ही आसानी से आप Instagram और Remini App के कॉन्बिनेशन से अपनी फोटो को HD quality में क्लिक कर सकते और HD quality में save भी कर सकते हो। अगर आपको पता नहीं था तो यह तरीका आप लोगों के लिए काफी ज्यादा हेल्पफुल हो सकता है।
आज आपने क्या सीखा?
आज किस आर्टिकल में हमने आपको फोटो एडिटिंग से जुड़ी एक महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की है। यह जानकारी उन लोगों के लिए काम के हो सकते हैं जिनके मोबाइल में अच्छा कैमरा नहीं होने की वजह से या फिर महंगा मोबाइल नहीं होने की वजह से वह HD quality में अपनी photo को click नहीं कर पाते हैं।
क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हमने आपको एक ऐसा तरीका बताया है जिस तरीके का इस्तेमाल करके आप किसी भी मोबाइल से HD quality में फोटो खींच सकते हो। HD quality में फोटो क्लिक कर सकते हो। उम्मीद करते हैं इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।