Ultra Lock App क्या है कैसे Use करे?

तो साथियों हम आ चुके हैं एक और नई जानकारी के साथ इसमें हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसे लोग एप्लीकेशन के बारे में जिस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप किसी भी एप्लीकेशन पर लॉक लगा सकते हो यह एप्लीकेशन बाकी सभी लॉक एप्लीकेशन से अलग है।

क्योंकि इस एप्लीकेशन में हर वक्त password change होता रहेगा यानी कि इस एप्लीकेशन में टाइम के Hours and Minutes का एक ऑप्शन दिया होता है उस ऑप्शन पर क्लिक करके टाइम वाला password सेट कर सकते हो मान लो अभी 10:05 हुई है।

और आपको लोक खोलना है तो आपको password डाला है 10:05 और लॉक खुल जाएगा उसके बाद अगर आप फिर से लोक खोलोगे और आपके मोबाइल में 10:10 बजके 10 मिनट हो चुकी है तो आपको 10:10 ही password लगाना होगा। तो यह बहुत ही कमाल की एप्लीकेशन है।

ओर किसी भी बंदे को पता ही नहीं चलेगा कि आपका password क्या है क्योंकि आपका password टाइम के हिसाब से चलेगा तो अगर आप भी इस तरह का password सेट करना चाहते हो तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर लास्ट तक पढ़ना होगा।

क्योंकि इस आर्टिकल में आपको Ultra Lock Application के बारे में सभी जानकारी मिलने वाली है तो चलिए जान लेते हैं कि Ultra Lock Application क्या है और इसके इस्तेमाल से हम टाइम वाला password कैसे सेट कर सकते हैं।

Ultra Lock App क्या है कैसे Use करे?
Ultra Lock App क्या है कैसे Use करे?

Ultra Lock App क्या है?

Ultra Lock App. तो दोस्तों यह बहुत ही कमाल की एप्लीकेशन है इसके इस्तेमाल से आप टाइम वाला पासवर्ड सेट कर सकते हो जो हर वक्त अपने टाइम के हिसाब से पासवर्ड चेंज होता रहेगा तो और किसी को पता भी नहीं चलेगा कि आपका व्हाट्सएप पासवर्ड क्या है।

एप्लीकेशन आपो गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से डाउनलोड करने को मिल जाएगी इसके डाउनलोडर और रेटिंग की रचना अगर आप किसी ऐप या फोटो वीडियो ऐड करना चाहते हो तो यह प्लीकेशन आप लोगों के लिए बहुत ही कमाल काम आने वाली एप्लीकेशन है तो चलिए अब जान लेते हैं कि इस एप्लिकेशन से हमें पासवर्ड सेट कैसे करना है।

Ultra Lock App का use कैसे करे?

इस आर्टिकल को पढ़ते हुए यहां तक आए हो तो इसका सीधा सा मतलब यह है कि आप भी Ultra Lock Application का इस्तेमाल करना चाहते हो तो तो नीचे आपको कुछ स्टेप बताने वाले हैं उनसे भी इस स्टैप को फॉलो करने के बाद आप भी Ultra Lock Application का इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको Ultra Lock App को डाउनलोड कर लेना है।
  • डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करना है। ओपन करने के बाद यह आप से कुछ परमीशन मांगेगा तो उसे अलाव कर देना है।
  • उसके बाद आपके मोबाइल के सभी एप्लीकेशन आपको देखने को मिल जायेगी।
  • आप जिस ऐप पर लॉक लगाना चाहते हो तो उसपे क्लिक करके लॉक कर सकते हो।
  • अब आपको पासवर्ड सेट करना है इसके लिए आपको ऊपर की साइड में 3 dot पर क्लिक करना है।
  • अब यहां पर आपको लॉक के बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे पासवर्ड सेट के लिए जैसे कि Hours and Minutes pin
  • Date और month pin और भी बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे आपको जो भी पसंद आए हैं या फिर आपको जो भी आसान लगे वह सेट कर सकते हो।
  • तो साथीयो इस तरीके से आप अपना मनपसंद पासवर्ड सेट कर सकते हो Ultra Lock App का इस्तेमाल करके।

Ultra Lock App Download कैसे करे?

अगर आप अल्ट्रामैक्स एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते हो तो google play store से आसानी से डाउनलोड कर सकते हो अगर फिर भी आपको डाउनलोड करने में कोई प्रॉब्लम आ रही है तो नीचे आपको कोषिस्टे बताने वाला हूं उन सभी स्टेप को फॉलो करने के बाद आप आसानी से डाउनलोड कर पाओगे तो चलिए एक एक स्टेप को फॉलो करते हैं।

  • सबसे पहले google play store को ओपन करना है।
  • ओपन करने के बाद ऊपर की साइड में एक सर्च बार का ऑप्शन देखने को मिलेगा तो आपको उस सर्च बार के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • सर्च बार के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद उसमें टाइप करना है Ultra Lock App.।
  • Ultra Lock App. टाइप करने के बाद पहले ही नंबर पर आपको Ultra Lock App देखने को मिल जाएगी।
  • अगर आप इसे डाउनलोड करना चाहते हो तो नीचे एक इंस्टॉल का बटन देखने को मिलेगा।
  • इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगा।
  • अब आप इसका इस्तेमाल कर सकते हो।
  • तो साथियो इस तरीके से आप google play store से Ultra Lock application को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

आज आपने क्या सिखा?

तो साथियों आज के इस आर्टिकल में आपने बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की है। इस जानकारी से आपने सिखा की Ultra Lock application क्या है और इसके इस्तेमाल से हम किसी भी एप्लीकेशन पर कैसे लॉक कैसे लगा सकते हैं। फोटो को कैसे हाइड कर सकते हैं।

वीडियो को कैसे हाइड कर सकते हैं तो यह सभी जानकारी आपको इसी आर्टिकल के माध्यम से बहुत ही आसान शब्दों में समझाया गया है। आशा करते हैं आज कि नई जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना बिल्कुल भी ना भूले।

हम मिलते हैं किसी को नहीं जानकारी के साथ तब तक के लिए आप हमारी वेबसाइट पर भी नई-नई जानकारी प्राप्त कर सकते हो तो आज के लिए इतना ही काफी था।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment