Twitter Ke Video Kaise Download Kare?

आजकल सभी लोग Twitter का इस्तेमाल करते हैं।क्योंकि ज्यादातर आपको बड़े-बड़े सेलिब्रिटी बड़े-बड़े नेता ट्विटर पर देखने को मिल जाते हैं और Twitter पर लोग काफी ज्यादा भरोसा करते हैं कि Twitter पर अगर कोई ट्वीट किया जा रहा है तो वह रियल बंदा ही कर रहा है और जिसको सोच कर आपने फॉलो किया है।

असल में वही बंदा उस अकाउंट को चला रहा है। ऐसे में Twitter पर बहुत सारी वीडियो आते रहते हैं और लोगों को उन्हें डाउनलोड करने की जरूरत होती है।ऐसे में अगर आप भी Twitter के Video Download करना चाहते हो तो आप Twee App इस्तेमाल कर सकतते हो।

और इस ऐप का इस्तेमाल करके आप Twitter के किसी भी वीडियो को डाउनलोड कर सकते हो। अगर आपको इसके बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक पढ़ते रहना आज के इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से बताएंगे कि कैसे आप Twee Application का इस्तेमाल करके Twitter के किसी भी वीडियो को डाउनलोड कर सकती हो।

Twee App Kya Hai
Twee App Kya Hai

Twee App Kya Hai?

साथियों किसी भी Application को इस्तेमाल करने से पहले उसकी जानकारी आपको होनी चाहिए। ऐसे में आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि आखिरकार Twee किस तरीके का Application है तो आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि इस Application की मदद से आप ट्विटर के किसी भी वीडियो या फिर GIF को डाउनलोड कर सकते हो।

इसका मतलब यह हुआ कि यह वीडियो डाउनलोडर एप्लीकेशन है जो खास करके ट्विटर के लिए डिजाइन किया गया है Twitter के किसी भी वीडियो को डाउनलोड करने के लिए आप Twee एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हो।

Twee App Se Twitter Ke Video Ko Kaise Download Kare?

साथियो हमने आपको ऊपर दी गई जानकारी में बताया है जिससे आप अच्छे से समझ सकते हो कि Twee Application क्या है तो आपने अच्छे से समझ लिया होगा कि आखिरकार Twee किस तरीके का Application और यह क्या काम करता है अब आपके मन मे सवाल आएगा ।

कि Application का इस्तेमाल करके कैसे आप ट्विटर के किसी भी वीडियो को डाउनलोड कर सकते हो। यहां पर हमने आपको नीचे विस्तार से बता कर रखा है कि आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके Twitter के किसी भी Video को Download कर सकते हो।

  • सबसे पहले Google play store से Twee Application को डाउनलोड कर ले।
  • उसके बाद में इस एप्लीकेशन को ओपन करें।
  • ओपन करने के बाद में आपको enter your link का ऑप्शन देखने को मिलेगा जहां पर आप को वीडियो की लिंक ऐड करनी होगी।
  • इसके लिए आपको अपना Twitter account open कर लेना है और ट्विटर पर मौजूद किसी भी वीडियो को अगर आप डाउनलोड करना चाहते हो तो इस वीडियो को सेलेक्ट कर लेना है।।
  • उसके बाद में उस वीडियो को आप को शेयर करने का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा उस शहर के बटन पर क्लिक करना है।।
  • उसके बाद में आप उस वीडियो को कहीं पर भी शेयर कर सकते हो।
  • जैसे ही आप शेयर करते हो तो आपको एक लिंक मिलेगी उस लिंक को आप को कॉपी कर लेना है।
  • लिंक को कॉपी करने के बाद में आपको Twee Application को ओपन करना है और जहां पर लिंग डालने के लिए कहा जा रहा है आपको उस लिंक को डाल देना है।
  • उसके बाद में सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद में आप का वीडियो डाउनलोड होने के लिए तैयार है आप डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके इससे वीडियो को डाउनलोड कर सकते हो।
  • थोड़ी देर के अंदर यह वीडियो आपके मोबाइल में सेव हो जाएगा।

साथियो इस तरीके से बड़ी ही आसानी से आप Twee Application का इस्तेमाल करके ट्विटर पर मौजूद किसी भी वीडियो को आसानी से डाउनलोड कर सकते हो। यह Application बहुत ही अच्छा Application है और इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान और एकदम फ्री है।

आज आपने क्या सीखा?

हमारी हर आर्टिकल में मौजूद हर एक जानकारी से आपको कुछ ना कुछ सीखने को मिलता है। ऐसे में आज के इस आर्टिकल में दी गई जानकारी से आपने क्या सीखा तो Twitter तो सभी चलाते हैं और Twitter पर आए दिन अलग-अलग प्रकार के वीडियो आपको देखने को मिल जाते हैं। कभी कभी हमारा उन वीडियो को डाउनलोड करने का मन करता है।

लेकिन सभी को पता नहीं होता कि वीडियो को कैसे डाउनलोड करते हैं तो उसकी जानकारी आज के इस आर्टिकल में आपको विस्तार से दी गई है तो आज आपने सीखा के Twitter पर मौजूद किसी भी वीडियो को आप कैसे डाउनलोड कर सकते हो। उम्मीद करते हैं आज के आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment