Qr Code Se Paise Kaise Bheje?

आजकल डिजिटल जमाने में हर लोग डिजिटल हो गए हैं और आज कल पैसे का लेन-देन भी लोग डिजिटल तरीके से करते हैं यानी कि ऑनलाइन पैसे का आदान प्रदान करते हैं ऑनलाइन पैसे लेने और देने के बहुत सारे तरीके हैं। लेकिन सबसे ज्यादा जो चलन में तरीका है वह Qr Code scan करके पैसे भेजते हैं।

तो ऐसे में बहुत सारे लोगों को इसके बारे में पता नहीं होता है कि आखिरकार Qr Code से पैसे कैसे भेजते हैं और Qr Code किसे कहते हैं तो अगर आप भी qr-code से पैसे भेजना चाहते हो और Qr Code के बारे में हर जानकारी प्राप्त करना चाहते हो तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक पढ़ते रहना है।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आखिरकार Qr Code क्या होता है Qr Code किसे कहते हैं और Qr Code को scan करके पैसे कैसे भेजते हैं।

Free Bonus For You. Try to click on it.

HTML tutorial
Qr Code Kya Hai?

Qr Code Kya Hai?

सबसे पहले आपको यह समझने की जरूरत है कि आखिरकार Qr Code होता क्या है या फिर Qr Code किसे कहते हैं तो साथियों Qr Code एक ऐसा कोड होता है जिसको स्कैन किया जाता है और स्कैन करने के बाद में Qr Code के अंदर जो भी जानकारी होती है वह जानकारी आपको देखने को मिल जाती है।

और Qr Code भी अलग-अलग प्रकार के होते हैं और अलग-अलग प्रकार में अलग-अलग चीजें आ जाते हैं।जैसे कि अगर आप चाहो तो अपने पेमेंट का एक बार कोड बना सकते हो। अगर आप चाहो तो एक ऐसा Qr Code भी बना सकते हो जिस को स्कैन करने पर एक फोटो नजर आए और ऐसा Qr Code भी बना सकते हो।

Free Bonus For You. Try to click on it.

HTML tutorial

जिस को स्कैन करने पर कोई इंफॉर्मेशन आपको दिखाई दे कुल मिलाकर Qr Code होता है जिसके अंदर किसी ना किसी प्रकार की जानकारी स्टोर होती है। इसकी जानकारी को इकट्ठा करने के लिए और किसी न किसी जानकारी को देखने के लिए Qr Code का इस्तेमाल किया जाता है। अब अगर आप कोई Qr Code स्कैन कर रहे हो तो वह वही काम करेगा जो qr-code के अंदर जानकारी उपलब्ध होगी।

Qr Code Se Paise Kaise Bheje?

हमने आपको पूरी जानकारी के साथ बता दिया है कि Qr Code किसे कहते हैं या फिर Qr Code क्या होता है। अब आपको हम बताएंगे कि Qr Code से पैसे कैसे भेज सकते हैं तो जाति Qr Code से पैसे भेजने के लिए आपके पास कोई ना कोई एप्लीकेशन होना चाहिए।

जिसकी मदद से आप उसके Qr Code को स्कैन कर रहे हो और इसके न करने के बाद में पैसे भेज रहे हो तो Qr Code scan करने के बहुत सारे एप्लीकेशन मिल जाएंगे। लेकिन आपको उसी एप्लीकेशन से क्यूआर कोड को scan करना है जिसमें आपका bank account link हो।

ऐसे में अगर आप इस एप्लीकेशन से आप क्यूआर कोड स्कैन करोगे जिसके अंदर आपका कोई वॉलेट भी नहीं है और आपका bank account link नहीं है तो आप पैसे नहीं भेज पाओगे तो क्यूआर कोड से पैसे भेजने के बहुत सारे एप्लीकेशन आपको मार्केट में मिल जाएंगे जैसे Paytm हो गया Google पर हो गया फोन पर हो गया।

और भी बहुत सारे एप्लीकेशन आपको मिल जाएंगे तो Qr Code से पैसे भेजने के लिए नीचे दी गई जानकारी का आप इस्तेमाल कर सकते हो।

Free Bonus For You. Try to click on it.

HTML tutorial
  • सबसे पहले आपको अपना payment application open कर लेना है
  • आपके पास कोई भी payment application उसको ओपन कर सकते हो जैसे Google pay phone pay Paytm इत्यादि।
  • उसके बाद में इसकी होम स्क्रीन पर आपको इसके Scan And Pay ऑप्शन देखने को मिल जाएगा उस पर क्लिक करना है।
  • यहां पर आपको Qr Code scan करने के लिए बोला जाएगा तो जिस भी Qr Code को आप ही scan करना चाहते हो अपने कैमरे के सामने रखो वह Qr Code scan हो जाएगा और आपको पैसे भेजने के लिए बोल दिया जाएगा।
  • अब अगर आपने कोई ऐसा Qr Code scan किया है जिनमें पहले से कोई पेमेंट ऐड है तो आप इतने रुपए का ही पेमेंट कर पाओगे अगर आपने कोई ऐसा Qr Code scan किया है जिसमें आपको पेमेंट डालने का ऑप्शन है तो आप कोई अपने अनुसार भी अमाउंट ऐड कर सकते हो।
  • उसके बाद मैं आपको अपना यूपीआई पिन एंटर करने के लिए बोला जाएगा तो जो भी आपका एमपिन है या फिर यूपीआई पिन है वहा एंटर कर सकते हो।
  • इंटर करने के बाद में आप को समिट करना है।आपका पेमेंट थोड़ी देर के अंदर सफलतापूर्वक भुगतान हो जाएगा।
  • इस तरीके से बड़ी आसानी से आपकी Qr Code scan करके किसी भी एप्लीकेशन से पैसे भेज सकती हो।

तो साथी इस तरीके से हमने आपको बताया कि अगर आप किसी भी application का इस्तेमाल करते हो तो भी आपको आसानी से Qr Code को स्कैन करने का ऑप्शन मिल जाता है और उस क्यूआर कोड को scan करके आप किसी को भी पैसे भेज सकते हो यह सबसे आसान तरीका था।

और यह सभी एप्लीकेशन में काम करता है तो आपके पास जो भी एप्लीकेशन है जिसमें पेमेंट करने वाली एप्लीकेशन का आप इस्तेमाल करते हो उस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके भी आप Qr Code scan करके पैसे भेज सकती हो।

Free Bonus For You. Try to click on it.

HTML tutorial

आज आपने क्या सीखा?

आज के जमाने में ऑनलाइन पैसे का लेन देन हो रहा है। ऐसे में बहुत सारे लोगों के द्वारा Qr Code का इस्तेमाल किया जाता है। पैसे को भेजने के लिए या फिर पैसे को प्राप्त करने के लिए आज के इस आर्टिकल में हमने आपको विस्तार से बताया है कि कैसे आप Qr Code को scan करके पैसे भेज सकते हो।

उम्मीद करते हैं आज के इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी और आपके जीवन में यह किसी ना किसी प्रकार से आपकी मदद करेगी इस आर्टिकल में दी गई जानकारी को अपने तक ही सीमित ना रखें अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment