Mobile में Driving License कैसे रखे?

दोस्तों अगर आप एक ड्राइवर हो बाइक चलाते हो कार चलाते हो या फिर कोई दूसरा वाहन चलाते हो तो आप सभी को पता होगा कि आपको जब भी आप बाइक चलाते हो तब आपको अपना Driving License पास में रखना होता है। क्योंकि कभी भी आपको ट्रैफिक पुलिस रोककर आपका Driving License मांग सकती है।

इसी के अलावा बहुत सारे ऐसे डॉक्यूमेंट होते हैं जो आपके पास होने चाहिए। अगर आप एक वाहन चला रहे हो तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Mobile में Driving License कैसे रख सकते हैं तो Mobile में Driving License रखने के लिए या फिर बहुत सारे डॉक्यूमेंट ऐसे होते हैं।

जो आप को वाहन चलाते वक्त काम में आते हैं वह सारे डॉक्यूमेंट आपको मोबाइल में कैसे रखना है उसकी पूरी जानकारी मैं आपको यहां पर बताने वाला हूं तो अगर आपको इसके बारे में जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर लास्ट तक देखना होगा।

Free Bonus For You. Try to click on it.

HTML tutorial
Digilocker App Kya hai?

Mobile में Driving License रखने वाला ऐप कौन सा है?

साथियों अगर हम बात कर रहे हैं Mobile में Driving License रखने की तो सबसे पहले आपको यह समझने की जरूरत होगी कि Mobile में Driving License रखने वाला app कौन सा है तो साथियों Mobile में Driving License रखने वाले ऐप का नाम है Digilocker App.

इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने Mobile में Driving License रख सकते हो इसके अलावा और भी आपके पास डॉक्यूमेंट है तो आप उस को Digilocker App में रख सकते हो और साथियों आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि अगर आप फोटो क्लिक करके अपने डॉक्यूमेंट को अपने साथ रखते हो।

Free Bonus For You. Try to click on it.

HTML tutorial

तो वह वैलेड नहीं होता है ट्रैफिक पुलिस उसको नहीं मानेगी लेकिन अगर आप Digilocker App में उस डॉक्यूमेंट को रखते हो या फिर Driving License जैसे बहुत सारे डॉक्यूमेंट को रखते हो तो सभी जगह वह मान्य होंगे।

Digilocker App Kya hai?

हमने आपको बता दिया कि आपको अपना Driving License रखने के लिए Digilocker App की जरूरत पड़ेगी। ऐसे में अभी आप को समझने की जरूरत है कि आखिरकार Digilocker App क्या है तो साथियों आप सभी को मैं बताना चाहूंगा कि Digilocker लॉकर एक भारत के परिवहन निगम के द्वारा वेरीफाइड एप्लीकेशन है।

जिसमें आप किसी भी डॉक्यूमेंट को डिजिटल रूप में रख सकते हो और उसके बाद में अगर आपको कभी किसी भी डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है और अगर आपने Digilocker App में उस डॉक्यूमेंट को ऐड करके रखा है तो आप Digilocker App से उससे डॉक्यूमेंट को वहां पर दिखा सकते हो।

और जिसको भी आप डॉक्यूमेंट दिखा रहे हो उसको वह डॉक्यूमेंट मानना ही होगा। क्योंकि यह भारत सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त एप्लीकेशन है। अभी आप समझ गए होंगे कि Digilocker एक Application है जिसमें आप किसी भी डॉक्यूमेंट को डिजिटल रूप में रख सकते हो और यह सभी जगह पर माने होता है।

Mobile में Driving License कैसे रखे?

अब बात यह करते है कि आपको Mobile में Driving License रखने के लिए जो Digilocker Application के बारे में हमने आपको बताया है उसमें आप अपने Driving License को कैसे रख सकते हो साथियों इसकी पूरी जानकारी आपको स्टेप बाय स्टेप नीचे दी गई है।

Free Bonus For You. Try to click on it.

HTML tutorial

तो दी गई जानकारी को इस्तेमाल करके आप मोबाइल में Digilocker Application का इस्तेमाल करके Digilocker Application को मोबाइल में रख सकते हो।

  • सबसे पहले Google play store से Digilocker Application को डाउनलोड कर ले।
  • डाउनलोड करने के बाद में आपको इसे ओपन करना है।
  • ओपन करने के बाद मैं आपको अपना name aadhar card number इत्यादि डालकर इसमें लोगिन कर लेना है।
  • लॉगइन करते वक्त आपके aadhar के साथ जो number link है उस पर एक otp भी आएगा तो otp आपको इंटर करना होगा।
  • उसके बाद में इसमें आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएंगे जिसमें आपको एक Search का ऑप्शन देखने को मिलेगा इस पर आपको click करना है।
  • यहां पर आपको सर्च करने का ऑप्शन मिल जाएगा जहां पर आपको अपना कोई भी document add करने की फैसिलिटी मिल जाती है।
  • अगर आपको अपना Driving License यहां पर add करना है तो आप Driving License सर्च करेंगे और उसके बाद में Driving License वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे।
  • यहां पर आपको Driving License add करने के लिए अपना Driving License number add करना होगा और आगे समिट कर देना होगा।
  • जैसे ही आप समेट कर देते हो तो यह Documents आपके Digilocker Application में ऐड हो चुका है जिसको आप Essued Documents में जाकर देख सकते हो।
  • इसी तरीके से आप किसी दूसरी डॉक्यूमेंट को भी Digilocker Application में add कर सकते हो।

साथियों तरीके से बड़ी ही आसानी से आप Digilocker App में अपने किसी भी डॉक्यूमेंट को ऐड कर सकते हो यहां पर हमने आपको Driving License को add करना बताए हैं आप चाहो तो कोई दूसरा डॉक्यूमेंट भी ऐड कर सकते हो। उसके बाद में जब भी आपको इस डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़े।

Free Bonus For You. Try to click on it.

HTML tutorial

तो आप Digilocker App के माध्यम से उस डॉक्यूमेंट की पुष्टि कर सकते हो और जिस भी काम के लिए आप बिजी हो उसे डॉक्यूमेंट की उपलब्धता करवाओगे वहां पर यह डॉक्यूमेंट मान्य होगा। क्योंकि यह भारत सरकार के द्वारा वेरीफाइड एप्लीकेशन है।

आज आपने क्या सीखा?

साथियों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको एक महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की है जिसमें अगर आप एक वाहन चलाने वाले इंसान हो जैसे कि बाइक चलाते हो कार चलाते हो ट्रैक्टर चलाते हो या फिर कोई दूसरा वाहन चलाते हो तो यहां पर हमने आपको बताया कि आप अपने मोबाइल में किस तरीके से अपने किसी भी डॉक्यूमेंट को रख सकते हो।

और जरूरत पड़ने पर उस डॉक्यूमेंट को इस्तेमाल कर सकते हो। वैसे तो हमने आपको इस आर्टिकल में Driving License को मोबाइल में कैसे रखते हैं उसके बारे में बताया है। जिस का इस्तेमाल करके आप किसी भी डॉक्यूमेंट को डिजिटल रूप में अपने मोबाइल में रख सकते हो।

उम्मीद करते हैं इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी और आप हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताओगे कि यह आर्टिकल आपको कैसा लगा।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment