Link Short Kaise Kare?

दोस्तों आजकल आपने देखा होगा कि ज्यादातर लोग किसी भी URL को या फिर यूं कहें Link को Short करके ही आपको भेजते हैं। ऐसे में आपके मन में भी सवाल आया होगा कि हम कैसे Link को Short कर सकते हैं। अगर आपको इसके बारे में पता नहीं है और आप जानना चाहती हो कि Link को Short करते हैं।

तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक पढ़ते रहना। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Link को Short कैसे कर सकते हो तो साथियों Link को Short करने के लिए आपको एक Application का इस्तेमाल करना होगा जिसका नाम है Bitly.इस एप्लीकेशन की मदद से आप किसी भी Link को Short कर सकते हो।

इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके Link को Short कैसे करते हैं उसकी पूरी जानकारी आज के इस आर्टिकल में आपको विस्तार से जानने को मिलेगी।

Bitly app Kya Hai
Bitly app Kya Hai

Bitly app Kya Hai?

सबसे पहले आपको यह समझने की जरूरत है कि आखिरकार Bitly app किस तरीके का एप्लीकेशन है तो साथियों आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बताना चाहूंगा कि Bitly एक ऐसा Application है।जो किसी भी Link को Short करने का काम करता है।

अभी आप समझ गए होंगे कि Bitly Application की मदद से आप किसी भी Link को Short बना सकते हो। मतलब अगर आपके पास कोई लिंक है उसको अगर आप short करना चाहते हो तो आप Bitly Application की मदद कर सकते हो ओर इसका मतलब आप यह समझ सकते हो कि Bitly Application Link को Short करके बना देता है

Bitly App se Link Short Kaise kare?

हमने आपको पूरी जानकारी विस्तार से बता दी है कि आखिरकार आप लोग अपने Link को Short करने के लिए किस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हो। हमने आपको बताया है Bitly App के बारे में बैटरी एप्लीकेशन की मदद से आप किसी भी Link को Short कर सकते हो।

अभी आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि आप Bitly App का इस्तेमाल करके कैसे किसी Link को Short कर सकते हो तो इसकी जानकारी हमने आपको नीचे विस्तार से बता रखी है दी गई जानकारी का इस्तेमाल करके आप किसी भी लंबे Link को Short कर सकती हो।

  • सबसे पहले Bitly App को Google play store से डाउनलोड कर ले।
  • उसके बाद में Bitly App को ओपन करें।
  • यहां पर आपको इसमें लॉगइन करना होगा तो आपका अगर इसमें अकाउंट है तो अच्छी बात है अगर नहीं है तो आप अपनी डिटेल डाल कर इसमें अपना अकाउंट बनाकर लॉगिन कर सकते हो।
  • उसके बाद में आपको इसमें एक + का आइकन देखने को मिल जाएगा उस + के आइकन पर क्लिक करना है।
  • यहां पर आपको long link डालने का ऑप्शन मिलेगा तो जो भी आपके पास कोई लंबी लिंक या फिर long link हो उसको यहां पर डाल देना है।
  • उसके बाद में आपको link को short करने का ऑप्शन मिल जाएगा तो उस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद में आपकी link short होकर आपको मिल जाएगी जिसको आप save कर सकते हो।
  • इस लिंक को आप कहीं पर भी शेयर कर सकते हो क्योंकि यह link short बनकर तैयार हो चुकी है यह लिंक वही लिंक है जो आपने लंबी link डाली थी बस short हो गई है और उसी लिंक में यह ओपन होगी।
  • यहां पर आप यह भी देख सकते हो कि आपकी उस शार्ट link को कितने बंदों ने ओपन किया है या नहीं आपके link के ऊपर कितने केले खाए हैं आप चेक कर सकते हो।
  • इस तरिके से इस प्लीकेशन का इस्तेमाल करके किसी भी long link को short में बदल सकते हो।

साथियों यह तरीका था जिस तरीके का इस्तेमाल करके बड़ी आसानी से आप Bitly App का इस्तेमाल करके किसी भी लोग लिंक को short में बदल सकते और उसके बाद में उस लिंक को आप जहां पर भी चाहो शेयर कर सकते हो।

आज आपने क्या जाना?

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको एक महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की है जिसमें आप ने जाना कि जिस तरीके से आप किसी भी लंबी लिंक को short link कैसे बना सकते हो। इस तरीके का इस्तेमाल करके आप किसी भी link को short करते हो उसके बाद में वह link short link हो जाएगी।

और उसके बाद में अगर आपकी short link पर कोई क्लिक करता है या नहीं आपकी short link को कोई ओपन करता है तब आपकी ओरिजिनल लिंक ओपन हो जाएगी। आशा करते हैं आज के इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment