साथियों हमने आपको Alight motion में अलग-अलग के बारे में बहुत सी जानकारियां दी है ऐसे में एक कमेंट हमें बहुत ज्यादा देखने को मिल रहा है कि हमें Alight motion में lyrics से video editing करना है वह भी फोटो के साथ तो इसकी हमें जानकारी दो अगर आपको भी अपना video editing करना है।
Alight motion में lyrics अपनी के साथ तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक पढ़ते रहना इसमें आपको पूरी जानकारी विस्तार से बताई गई है कि कैसे आपको Alight motion में नई स्टाइल में lyrics के साथ फोटो वाला video editing करना है।
यहां पर जो जानकारी में आपको बताने जा रहा हूं यह एक नई जानकारी है जिसकी मदद से आप Alight Motion Application में अपना कोई भी वीडियो फोटो के साथ वह भी lyrics के रूप में एडिट कर सकते हो कुल मिलाकर आज का यह आर्टिकल काफी ज्यादा कमाल का होने वाला है इसलिए इस सब आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक पढ़ते रहना।
Alight motion new lyrics with photo video editing करने के लिए जरूरी items क्या क्या है?
एक बात को तो आप भी अच्छे तरीके से समझते होंगे कि एलाइट मोशन में कोई भी video editing करने के लिए कुछ आइटम की जरूरत पड़ती ही है इन आइटम की मदद से आप अपनी वीडियो को एडिट कर सकते हो ऐसे में बात निकल कर आती है।
क्या Alight motion में new lyrics with photo video editing करने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है या फिर वह कौन कौन सी आइटम है जिनका इस्तेमाल करके आप new lyrics with photo video editing कर सकते हो तो साथियों इसके लिए सबसे पहले आपको Alight Motion Application की जरूरत पड़ेगी।
जिसको आप आसानी से google play store से डाउनलोड कर सकते हो। उसके बाद में आपको एक Alight Motion template की जरूरत पड़ेगी जिस template को आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके आसानी से डाउनलोड कर सकते हो।
उसके बाद मैं आपको अपनी भी फोटो से आप alight motion में new lyrics with photo video editing करना चाहते हो। उसकी फोटो की जरूरत पड़ेगी अभी यहां पर सारे आइटम मैंने आपको बता दिए हैं यह सारे आइटम होने के बाद में ही आप इस तरीके का वीडियो एडिट कर सकते हो तो सारे आइटम को आप को इकट्ठा कर लेना है।
How to edit new lyrics with photo video in alight motion?
Alight motion new lyrics with photo video editing करने के लिए सबसे पहले आपको Alight Motion Application की जरूरत पड़ेगी तो इस Application को download आप google play store से कर लेंगे और उसके बाद में इसे ओपन करेंगे उसके बाद में आपको अपनी template को देखना है।
और उसके template में आपको एक bitmark project मिलेगा इस bitmark project को आपको वाला Alight Motion Application में इंपोर्ट कर लेना है यहां पर आपको अलग-अलग प्रकार की bitmark देखने को मिलेगी सबसे पहले आपको बहुत सारे text layer देखने को मिलेगी।
जिसमें गाने के हिसाब से lyrics लिखी हुई मिल जाएगी हमने जो इस गाने की lyrics में जो fonts इस्तेमाल की है वह fonts अगर आपके पास पहले से नहीं है तो आपने जो template download किया है उस template में fonts भी देखने को मिलेगी।तो उस फोन को आपको पहले Alight Motion Application में ऐड कर देना है।
तभी आप का वीडियो देखने में बढ़िया लगेगा उसके बाद में इन लिरिक्स Layer’s इसमें आपको इसे ऐड करनी होगी इसके लिए आपने जो template download किया है उसमें एक effect project मिलेगा। उस project को आपको Alight Motion में रिपोर्ट करना है।
और यहां पर आपको जो text effect देखने को मिल रहा है कुछ text मैसेज को कॉपी करना है और अपने project में आने के बाद में जितने भी text देखने को मिल रहे हैं उन सभी में यह वाला इसे ऐड कर देना है।उसके बाद में आगे के जितने भी आगे के bitmark project देखने को मिल रहे हैं उन सभी में आपको अपनी फोटो ऐड करनी है।
और फोटो ऐड करने के बाद में फोटो को full screen में एडजस्ट कर देना है अभी आपका वीडियो वैसे तो बन कर तैयार हो चुका है लेकिन आपको अपनी फोटो में कुछ effect add करनी होंगी इसके लिए आपने जो effect वाला project पहले Alight Motion में इंपोर्ट किया था।
उसी को ओपन करेंगे और उसमें आपको एक फोटो देखने को मिलेगी इस फोटो पर click करना है और इस फोटो में जो effect पहले से डाला हुआ है उस effect को कॉपी कर लेंगे। उसके बाद में आप की जितनी भी फोटो है उस फोटो में यह वाला effect add कर देंगे अभी अगर आप अपनी वीडियो को प्ले करके देखोगे तो आपका वीडियो पूरी तरीके से तैयार हो चुका है।
लेकिन इसमें एक stark effect भी करने की जरूरत है जिसके लिए मीडिया के बटन पर क्लिक करेंगे और एक stark PNG को add कर लेंगे stark PNG आपको template के साथ में ही डाउनलोड करने को मिल जाएगी तो उसको आसानी से एडजस्ट कर लेंगे और इसको नीचे की ओर ऐड कर देंगे और इसके लेंथ को वीडियो के एंड तक कर देंगे।
जिससे कि यह पूरी वीडियो में effect नजर आए अभी आपका वीडियो पूरी तरीके से एडिट होकर तैयार हो चुका है आप प्ले करके देख सकती हो कि आपका वीडियो कैसा बना है अगर आपको सही लगता है तो आप इस वीडियो को save कर सकती हो या फिर सही नहीं लगता है।
तो कुछ एडजस्ट कर सकते हो save करने के लिए आपको शेयर के बटन पर क्लिक करना है और high quality में अपनी वीडियो को save कर लेना है कुछ समय का इंतजार के बाद में आप का वीडियो पूरी तरीके से आपके मोबाइल में save हो जाएगा।
अब आप इसको कहीं पर भी शेयर कर सकते हो तो साथियों इस तरीके से आप इस template की मदद से आसानी से अपने वीडियो को Alight Motion में edit कर सकते हो।
आपने क्या सीखा?
आज के ईस आर्टिकल में हमने आपको बताया है कि कैसे आप Alight Motion Application का इस्तेमाल करते हुए एक नए प्रकार का lyrics with photo video editing कर सकते हो वह भी अपनी फोटो के साथ यह एक नई जानकारी थी जो आज के साथ एकल में आपको जानने को मिली है।उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी।
और आप इस नई जानकारी को अपने तक ही सीमित नहीं रखोगे अपने चाहने वालों को भी जरूर बताओगे हम जल्द ही आपसे मिलते हैं किसी नई जानकारी और नए आर्टिकल के साथ तब तक के लिए आप अपना ख्याल रखना?