Kinemaster Lyrics Colorful Text Editing kaise kare?

हमने आपको Kinemaster application की मदद से बहुत सारी वीडियो एडिट करना सिखाया है। यहां पर हमने आपको अलग-अलग प्रकार के वीडियो को एडिट करना बताया है और आपको अच्छी तरीके से समझाया है जिससे कि आप अपने मनपसंद का कोई भी video Edit कर पाओगे हमने आपको बताया था।

कि आप Kinemaster application का इस्तेमाल करते हुए Lyrics video Edit कैसे करें लेकिन आजकल हमें एक कमेंट बहुत ज्यादा देखने को मिल रहा है कि Kinemaster application में Colorful Text Lyrics video Edit कैसे करें तो साथियों अगर आप का भी यही सवाल है।

कि Kinemaster का इस्तेमाल करते हुए Colorful Lyrics Text video कैसे एडिट करते हैं तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक पढ़ते रहना इस आर्टिकल में आपको इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताई गई है यहां पर हम Kinemaster का इस्तेमाल करते हुए आपको बहुत ही बढ़िया Colorful Text Lyrics video Editing करना सिखाएंगे।

चलिए बात कर लेती है कि आपको इस तरीके की वीडियो एडिट करने के लिए क्या-क्या करना होता है और कैसे आपको काइन मास्टर एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके इस तरीके की video Editing करनी है।

Kinemaster Lyrics Colorful Text Editing kaise kare
Kinemaster Lyrics Colorful Text Editing kaise kare

Kinemaster Lyrics Colorful Text Editing करने के लिए क्या-क्या Download करें?

साथियों जैसा की आप सभी को बताया कि किसी भी प्रकार की वीडियो को एडिट करने के लिए कुछ चीजें आपके पास होनी चाहिए उन चीजों का इस्तेमाल करके ही आप उस तरीके की वीडियो एडिट कर सकते हो ऐसे में कुछ चीजें आपके पास पहले से होती है और कुछ चीजों को आपको Download करना पड़ता है।

उसके बाद में आप अपनी वीडियो को एडिट कर सकती हो तो सबसे पहले Lyrics Colorful Text Editing करने के लिए आपके पास Kinemaster application होना चाहिए अगर आपके पास Kinemaster application नहीं है।तो आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हो Kinemaster को डाउनलोड करना बहुत ही आसान और साथ में फ्री है।

तो सबसे पहले आप Kinemaster application को डाउनलोड कर लेंगे उसके बाद में आपको कुछ colorful video template की जरूरत पड़ेगी जिनको आप को डाउनलोड करना होगा।अगर बात करेगी इन colorful video template को कैसे डाउनलोड करना है।तो साथियों आपको इसी आर्टिकल में नीचे की ओर एक download button देखने को मिल जाएगा।

उस download button पर क्लिक करके आप आसानी से colorful video template डाउनलोड कर सकते हो इसके अलावा आपको किसी भी प्रकार की कोई भी चीज डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। अगर यह दो चीज आपके पास है।

तो आप आसानी से अपने वीडियो को एडिट कर सकते हो अभी चलिए हम बात करते हैं कि किस तरीके से आप इन दोनों चीजों का इस्तेमाल करके अपने वीडियो को एडिट कर सकते हो।

How to do Lyrics Colorful Text Editing in Kinemaster?

तो दोस्तों Kinemaster application का इस्तेमाल करते हुए Lyrics Colorful Text Editing करने के लिए सबसे पहले आपको Kinemaster को ओपन करके इसके एडिटिंग सेक्शन में चले जाना है।उसके बाद भी यहां पर आपको मीडिया का बटन देखने को मिलेगा जिस पर क्लिक करके आपको एक black color का background select कर लेना है।

उसके बाद मैं आपको एक ऑडियो का बटन देखने को मिलेगा जिस पर क्लिक करके आपको अपना एक गाना ऐड कर लेना है।जिसका आप Lyrics video बनाना चाहते हो गाने को ऐड करने के बाद में गाने को प्ले करके देखना है और जिस तरीके से गाने के बोल है।उस तरीके से आपको इसमें Lyrics ad कर लेनी है।

Lyrics बोले तो इसमें आप गाने के बोल के अनुसार Text ad कर लेंगे अभी यहां पर आपका वीडियो तो बनकर तैयार हो चुका है और Lyrics का वीडियो भी बनकर तैयार हो चुका है लेकिन इन Lyrics ad में कलर ऐड करने के लिए आपको जिस भी Text में कलर ऐड करना है उसके स्टार्टिंग पॉइंट पर आना है।

उसके बाद में layer के बटन पर क्लिक करके मीडिया के बटन पर क्लिक कर देना है यहां से आपको colorful video template add कर देना है इस colorful video template को आपने पहले से ही डाउनलोड करके रखा होगा जो हमने आपको बताया था कि कैसे डाउनलोड करना है।

इसको ऐड करने के बाद में आपको अपने Text के ऊपर इसको अच्छे से एडजस्ट कर देना है और इसमें आपको एक black background देखने को मिलेगा जिस को हटाने के लिए आपको सिंपली इसके blending mode को ऑन कर देना है blending mode को ऑन करने के बाद में यहां पर आपको एक ओवरले का ऑप्शन देखने को मिलेगा जिस पर आप को क्लिक करना है।

जैसे ही आप उस पर क्लिक करते हो तो आपने जो colorful video template add किया था उसका कलर आपके Text में add हो जाएगा अब जहां जहां पर आपको अपने Text में color add करने हैं और अपने Text को colorful बनाना है वहां पर आप इस video template को add करेंगे और हमने आपको जो सेटिंग बताइए है उस सेटिंग को कर लेंगे।

इस तरीके से आप काइन मास्टर एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके बहुत ही आसानी से lyrics colorful text editing कर सकते हो अभी आपको अपनी वीडियो को save करना है save करने के लिए शेयर के बटन पर क्लिक करेंगे और एचडी क्वालिटी में अपने वीडियो को अपने मोबाइल में सेव कर लेंगे।

उसके बाद में जो भी आप lyrics video editing करना चाहते हो वह कर सकते हो और इसमें आप इस video template का इस्तेमाल कर सकते हो जो अभी-अभी आपने editing किया है।

आपने क्या सीखा?

साथियों इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है कि कैसे आप Kinemaster application का इस्तेमाल करते हुए अपने lyrics video के text में colorful इसे ऐड कर सकते हो colorful इसे ऐड करने का फायदा यह होगा कि आप का वीडियो देखने में और भी ज्यादा बढ़िया लगेगा और देखने वालों को बहुत ज्यादा पसंद आएगा।

इस आर्टिकल में हमने आपको पूरी जानकारी विस्तार से बताई है तो इस बात की गुंजाइश नहीं रहती कि आपको कुछ समझ में नहीं आएगा उम्मीद करते हैं इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment