हमने आपको अपनी मोबाइल का इस्तेमाल करते हुए video editing करने के बारे में बताया है और वीडियो एडिटिंग करना सिखाया भी ऐसे में हमने आपको फोटो से वीडियो बनाना सिखाया है। बहुत सारी फोटो को मिलाकर एक वीडियो बनाना सिखाया है। lyrics video बनाना सिखाया है और photo और lyrics दोनों को मिक्स करके वीडियो बनाना सिखाया है।
ऐसे में बात निकल कर आती है कि क्या हम Trending lyrics with photo video editing कर सकते हैं। वह भी अपने मोबाइल के इस्तेमाल से तो साथियों अगर आपकी भी मन में यह विचार आ रहा है।तो आप सही जगह पर हो आपके इस विचार को साकार करने की जिम्मेदारी हमारी है हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने विचार को साकार कर सकते हो।
और Trending lyrics with photo video editing कर सकते हो। वह भी अपने मोबाइल से अगर आपको जानना है।इसके बारे में पूरी जानकारी तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक पढ़ते रहना इस आर्टिकल में आपको इसकी पूरी जानकारी विस्तार से बताई गई है।
Trending lyrics with photo video editing kaise kare mobile se?
अगर हम बात कर रहे है मोबाइल से video editing करने की तो आपके पास एक बढ़िया सा video editing Applications होना चाहिए जिससे video editing Applications में अपना वीडियो edit करेंगे आपको google play store पर बहुत सारी वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन एक से बढ़कर एक एप्लीकेशन मिल जाएंगे ऐसे में सवाल आता है।
कि आप कौन से Applications का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे कि आप Trending lyrics with photo video editing कर सको तो साथियों यहां पर आपको बिल्कुल भी सोचने की जरूरत नहीं है।आपको बेझिझक alight motion Applications को ही सिलेक्ट करना है क्योंकि इसमें आपको वीडियो एडिट करने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नही करना पड़ेगा।
अब हम एक बढ़िया सा Video editing application select कर लिया है।इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करें और अपने मोबाइल में ओपन कर लेंगे। इस तरीके की वीडियो एडिट करने में बहुत ज्यादा समय लगता है।इसलिए हम अपने समय को बचाने के लिए template का इस्तेमाल करेंगे सबसे पहले आपको एक template download कर लेना है।
अब template कैसे download करना है।उसकी जानकारी आपको आगे विस्तार से मिल जाएगी। तो इसे template के माध्यम से ही हम अपना वीडियो एडिट करेंगे सबसे पहले आपको इस प्रोजेक्ट में एक बिटमार्क प्रोजेक्ट मिलेगा इस प्रोजेक्ट को alight motion Applications में इंपोर्ट कर लेंगे।
उसके बाद में इस प्रोजेक्ट में आपको एक से ज्यादा बिटमार्क देखने को मिल जाएंगे खास बात यह होने वाली है की इस template में हमने सब कुछ एडिट करके रखा है।आपको सिर्फ अपनी फोटो ऐड करनी है। तो जहां पर भी आपको बिटमार्क खाली दिखाई दे रहा है।
उसमें आपको अपनी फोटो ऐड कर देनी है।यहां पर लगभग आपको 10 से 12 फोटो ऐड करनी है।अब आपको इसमें ज्यादा कुछ edit करने की जरूरत नहीं है।बस आपको अपनी फोटो में effect ऐड करना होगा तो इसके लिए आपने जो template download किया है।
उसमें एक shake effect नाम से प्रोजेक्ट मिलेगा। उससे प्रोजेक्ट को alight motion में इंपोर्ट करेंगे इसमें आपको तीन प्रकार के effect देखने को मिलते हैं।जिसमें आपको तीन प्रकार की फोटो देखने को मिलेगी।सबसे पहले फोटो पर क्लिक करेंगे।
और इसके इफेक्ट्स सेक्सन में जाकर आपको इसका effect copy कर लेना effect को कॉपी करने के बाद में आपको अपनी एक फोटो में यह effect ऐड कर देना है।
और आगे की दो फोटो को छोड़ देना है और उसके बाद में फिर से एक फोटो में यह ऐड करना है और आगे की दो फोटो को छोड़ देना इस तरीके आपको दो दो फोटो छोड़कर एक फोटो में यह effect डाल देना है।उसके बाद में फिर से effect वाले प्रोजेक्ट में आएंगे और दूसरी फोटो का effect copy कर लेंगे उसके बाद में अपने प्रोजेक्ट में जाएंगे।
और जिस फोटो में पहले से effect ऐड कर दिया है। उस फोटो को छोड़कर अगली फोटो में डायरेक्ट ऐड कर देंगे और आगे की दो फोटो को फिर से छोड़ देंगे और अगली वाली फोटो पर फिर से इसे ऐड कर देंगे इस तरीके से आपको दो फोटो छोड़नी है और आगे वाली फोटो में यही फिर ऐड कर देना है।
इस तरीके से आपको अपने पूरे वीडियो में यह effect add कर देना है।अब आपको फिर से effect वाले प्रोजेक्ट में आना है और तीसरी photo effect को कॉपी करना है उसके बाद मैं अपने प्रोजेक्ट में आने के बाद में आपके जितनी फोटो में एक भी effect add नहीं है उस फोटो में यह वाला effect add कर देंगे।इस तरीके से जितनी भी photo effect के बिना आपको दिखाई दे रही है।
उन सभी फोटो में यह वाला effect डाल देंगे।अब आपका वीडियो बन कर तैयार हो चुका है।अब इस वीडियो को save करने के लिए शेयर के बटन पर क्लिक करेंगे और शेयर के बटन पर click करके high quality में इस वीडियो को save कर लेंगे।
How to download alight motion Trending lyrics with photo video editing template?
जैसा कि हमने आपको बताया था कि इस तरीके की video editing करने के लिए आपके पास बहुत समय होना चाहिए क्योंकि इससे प्रकार की video editing करने में बहुत ज्यादा समय लगता है और समय को बचाने के लिए आपको alight motion template का सहारा लेना होगा।
यह template आपको कैसे डाउनलोड करना है इस template को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है।आप फ्री में भी इस template को download कर सकते हो इसके लिए नीचे आपको जो download button देखने को मिल रहा है इस download button पर क्लिक करना है।
उसके बाद में आप एक दूसरे पेज पर पहुंच जाओगे। जहां पर आपको इस प्रोजेक्ट के सभी पार्ट देखने को मिल जाएंगे आपको जिस पार्ट की जरूरत है।उसको आप इस्तेमाल कर सकते हो जहां रहेगी इससे template को आप सिर्फ और सिर्फ alight motion में ही edit कर सकते हो इसलिए alight motion Applications का ही इस्तेमाल करें।
आज आपने क्या सीखा?
हमने आपको ना जाने कितनी जानकारी आपने आर्टिकल के माध्यम से दी है और ऐसे ही एक नई जानकारी आज के इस आर्टिकल में आपको जानने को मिली जिसके माध्यम से आपने सीखा कि कैसे हम Trending lyrics with photo video editing कैसे कर सकते हैं।
वह भी फोटो के साथ यहां पर अच्छी बात ये होने वाली है की इस तरीके की video editing करना हमने आपको मोबाइल से ही सिखाया है। तो इसके लिए आपके पास लैपटॉप या फिर कंप्यूटर होना जरूरी नहीं है।
अगर आपका मन कर रहा है तो आप इस जानकारी को अपने चाहने वालों के साथ भी शेयर कर सकते हो और उनको भी इस जानकारी के बारे में बता सकते हो।