Instagram Reels kya hai?

तो तो साथियो सभी को पता है कि Instagram Reels Sort Video Internment Platform है। जिस पर हर कोई बन्दा अपनी Sort Video को upload कर सकता है और एक से बढ़कर एक रोमांटिक वीडियो को देख भी सकते है। ओर उनके साथ-साथ शेर भी कर सकता है। ओर उने आसानी से डाउनलोड भी कर सकते हो।

Instagram Reels एक ऐसा फीचर है। जिसे आपको कंही ओर तलासने कि जरूरत नही है यह आपको Instagram के अंदर ही देखने को मिल जायेगा। Instagram Reels की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको एक से बढ़कर एक मस्त मस्त Tools देखने को मिल जायेगा। जिसका इस्तेमाल कर के आप अपने वीडियो को ओर भी ज्यादा प्रोफेशनल बना सकते हो।

इसमे हम केवल 15 Second का ही video upload कर सकते है। अगर आपको भी इंस्टाग्राम रियल पर वीडियो बनाना अच्छा लगता है या वीडियो बनाने का ख्याल आ रहा है तो इस आर्टिकल में आपको Instagram Reels से जुड़ी हर एक जानकारी पढ़ने को मिलेगी जिस को फॉलो करके आप भी Instagram Reels पर अपना खुद का वीडियो बना सकते हो।

Free Bonus For You. Try to click on it.

HTML tutorial

तो आइए जानते हैं Instagram Reels क्या है और कैसे Instagram Reels पर अपना वीडियो बना सकते हैं।

Instagram Reels kya hai aur kaise Download kare?

तो साथियों यह बात तो मैंने आपको पहले ही बता दी थी कि Instagram Reels कोई अलग से Application नहीं है यह फीचर आपको Instagram के अंदर ही देखने को मिल जाएगा। तो Instagram Reels के लिए आपको Instagram Application को Download करना होगा।

Free Bonus For You. Try to click on it.

HTML tutorial

और उस Application में ही आपको इंस्टाग्राम रियल का पिक्चर देखने को मिल जाएगा तो इसको आप प्ले स्टोर पर जाकर आसानी से डाउनलोड कर सकते हो। अगर आपके Instagram में Reels वाला फीचर नहीं आ रहा है तो आपको इंस्टाग्राम को एक बार अपडेट कर लेना है। उसके बाद में यह फीचर आपको देखने को मिल जाएगा।

Instagram Reels Features देखने के लिए आपको Explore के button पर click करना होगा। उसके बाद आपको Instagram Reels की video देखने को मिल जाएगी। अगर आप खुद की video upload करना चाहते हो तो अपने स्टोरी वाले button पर click करेंगे।

और यहां पर एक नया Features आपको देखने को मिलेगा Reels के नाम से तो उनपे क्लिक कर के अपनी video upload कर सकते हो। ओर सभी के दिलो में धूम मचा सकते हो। अब बात नहीं करते और आपको बता देते है कि इनका यूज़ कैसे करते हैं यानी कि इसका इस्तेमाल हमें कैसे करना है।

Instagram Reels ka use kaise kare?

तो दोस्तों अगर आप Instagram चलाते हो आप का भी मन कर रहा है Instagram पर वीडियो अपलोड करने का तो इसके लिए आप Instagram में Reels नाम का फीचर्स है आप उसके इस्तेमाल कर सकते हो तो अब बात निकल कर आती है कि Instagram Reels क्या है और इसके इस्तेमाल करके हम वीडियो को कैसे बना सकते हैं तो यह सब जानकारी आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप पढ़ने को मिल जाएगी बस आप को फॉलो करते जाना है।

  • सबसे पहले आपको अपने play store में जाना है।
  • उसके बाद ऊपर की साइड में एक सर्च बार का ऑप्शन देखने को मिलेगा।
  • आपको उस सर्च बार में टाइप करना है Instagram.
  • उसके बाद एक नंबर पर ही आपको Instagram Application देखने को मिल जाएगी।
  • Instagram Application को डाउनलोड कर लेना है।
  • उसके बाद ही आपसे कुछ परमिशन मांगेगा उसे अलाव कर देना है।
  • अब ऐड स्टोरी वाले बटन पर क्लिक करें।
  • यहां पर आपको Reels का ऑप्शन देखने को मिलेगा जायेगा उस पर click करें।
  • उसके बाद गेट स्टार्टेड पर click कर दें।
  • अब यहां पर आप अपनी वीडियो बना सकते हो।
  • वीडियो बनाने से पहले आपको कोई एक गाना सिलेक्ट कर लेना है जो आपका मन पसंद हो।
  • उसके बाद अगर आप वीडियो में effect डालना चाहते हो या फिर stickers लगाना चाहते हो तो आसानी स्व लगा सकते हो।
  • इनमे आप 15 सेकंड तक ही वीडियो बना सकते हो।
  • 15 सेकंड का वीडियो बनने के बाद आप इसमें editing कर सकते हो। जैसे कि effect डाल सकते हो, text में कुछ नाम लिख सकते हो और भी बहुत कमाल कमाल है ऑप्शन देखने को मिल जाएगा।
  • अब आपको next के बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपने वीडियो में टैग लगाना है कि जिस तरह का आप का वीडियो है उसी तरह का टैग लगा सकते हो जिससे कि आपका वीडियो वायरल हो सके।
  • उसके बाद अपनी वीडियो को पोस्ट पर क्लिक कर के अपलोड कर दें।
  • अब आप अपना वीडियो देखना चाहते हो तो आपको अपनी प्रोफाइल में जाना है वहां पर आपने जितने भी वीडियो बनाई है वह सब देखने को मिल जाएगा।
  • तो इस तरीके से आप Instagram Reels का इस्तेमाल कर के अपना video बना सकते हो।

Aaj aapne kya sikha?

तो साथियों आज के इस आर्टिकल से आपने जाना कि इंस्टाग्राम रियल क्या है और Instagram Reels इसका इस्तेमाल करके हम अपना वीडियो कैसे बना सकते हैं तो यह सभी जानकारी आज आपने इस आर्टिकल के माध्यम से प्राप्त कर ली है अगर फिर भी आपको कोई दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

Free Bonus For You. Try to click on it.

HTML tutorial

तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हो या फिर इस आर्टिकल को एक बार फिर से पढ़ कर भी अपना वीडियो बना सकते हो। आशा करते हैं कि आज की नई जानकारी आपको पसंद आई होगी।अगर पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।हम मिलते हैं किसी और नई जानकारी के साथ तब तक के लिए जय हिंद जय भारत।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment