दोस्तों आजकल के डिजिटल जमाने में अगर हमें किसी को पैसे देने हैं तब हम उसको ऑनलाइन पैसे भेज देते हैं। हमारे बैंक से पैसे काट कर उसके बैंक में चले जाते हैं। ऐसे में बहुत सारे लोग अलग-अलग एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन जो समझदार लोग होते हैं वह Google pay पर Paytm इत्यादि का ही इस्तेमाल करते हैं।
क्योंकि यह गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के द्वारा वेरीफाइड हो जाते हैं मतलब इनका इस्तेमाल करना एकदम सुरक्षित होता है। ऐसे में अगर आप भी Google pay का इस्तेमाल करके किसी को पैसे भेजना चाहती हो और आपको पता नहीं है कि Google pay का इस्तेमाल करके किसी को पैसे कैसे भेजते हैं।
तो आज के इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक पढ़ते रहना है। आज के इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी के साथ बताया जाएगा कि कैसे आप Google pay का इस्तेमाल करके किसी को पैसे भेज सकते हो यहां पर बताई गई जानकारी एकदम आसान है।
जिसको समझना बहुत ही आसान है और समझने के बाद में किसी को भी आसानी से पैसे भेज पाओगे।
Google Pay Kya Hai?
अगर हम Google pay का इस्तेमाल करके किसी को पैसे भेजने की बात कर रहे हैं तो सबसे पहले आपको यह समझने की जरूरत है कि आखिरकार Google pay है क्या। उसके बाद में ही आप इसका इस्तेमाल करके किसी को पैसे भेजो तो अच्छा रहेगा तो आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा Google pay एक पैसे का लेनदेन करने वाला online application है।
जिसका इस्तेमाल करके आप पैसे का ऑनलाइन लेनदेन कर सकते हो। इसमें आपको अपना bank account add करना होता है और उसके बाद में आप अपने bank account के माध्यम से किसी को पैसे भेज सकते हो और अगर आपको कोई पैसे भेजना चाहे तो Google pay की मदद से आसानी से पैसे भेज पाएगा।
और वह पैसे आपके bank account में add कर दिए जाएंगे तो आप समझ सकते हो कि Google pay पैसे लेनदेन करने का एक ऑनलाइन सिस्टम है जो Google के द्वारा लांच किया गया है।
Google Pay se Paise Kaise Bheje?
दोस्तों हमने अच्छी तरीके से समझ दिया कि Google pay क्या है अब बारी आती है Google pay से पैसे भेजने की तो Google pay से पैसे भेजने के लिए सबसे पहले आपको Google play store से Google pay Application को डाउनलोड करना होगा डाउनलोड करने के बाद में किस तरीके से Google pay का इस्तेमाल करके आपको पैसे भेजने हैं। वह आपको नीचे विस्तार से बताया गया है तो दी गई जानकारी को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें
- सबसे पहले Google pay Application को डाउनलोड करने के बाद में ओपन करें।
- अब आपको इसमें अपने mobile number डालकर इसमें लॉगिन कर लेना है।
- यहां पर आपको अपना bank account link करने के लिए बोला जाएगा कि यहां पर add new bank account पर click करें।
- यहां पर आपको अपना Bank सेलेक्ट करना होगा तो जिस भी Bank में आपका अकाउंट खुला हुआ है उस Bank को account कर ले।
- यहां पर आपको बोला जाएगा कि जो आपने bank account से लेट किया है उसके साथ आपके mobile number link है या फिर नहीं तो अगर लिंक है तो आप अपने bank account को Google pay के साथ add कर सकते हो।
- यहां पर आपको उस नंबर से add करना है जो नंबर आप के bank account के साथ लिंक है आपको एक मैसेज सेंड करना होगा जो Google pay ऑटोमेटिक आपको लिखकर देगा आपको बस send करना है।
- उसके बाद में आपको मैसेज को सेंड कर देना है और आपका बैंक वेरीफाई कर लेगा कि आपके नंबर आपके bank account के साथ लेकर या फिर नहीं है।
- उसके बाद में आपको अपने एटीएम का इस्तेमाल करके यानी एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करके अपने bank account को Google pay के साथ लिंक कर लेना है या नहीं Google pay मैं अपने bank account को add कर देना है।
- bank account अच्छी तरीके से लिंक होने के बाद में आपको upi pin भी बनाना होगा तो आप 4 या फिर 6 अंकों का जो भी upi pin बनाना चाहते हो वह आप बना सकते हो।
- अब आपका बैंक अकाउंट अच्छी तरीके से Google pay पर मेल एक हो चुका है अब इस अकाउंट का इस्तेमाल करके आप किसी को भी पैसे सेंड कर सकते हो या फिर किसी से भी पैसे प्राप्त कर सकते हो।
- आपको Google pay के होम स्क्रीन पर एक new payment का ऑप्शन देखने को मिलेगा इस पर क्लिक करें
- उसके बाद में आपको देखना है कि सामने वाले को पैसे भेजने के लिए आपके पास उसकी क्या डिटेल है।
- Google pay की मदद से आप उसको पैसे सेंड कर सकते हो उसके अकाउंट नंबर डाल कर उसके Google pay number डालकर उसकी you ID डाल कर और उसका क्यूआर कोड स्कैन करके आदि।
- आपके पास उसकी जो भी डिटेल है उस डिटेल को डालेंगे और जितने रुपए आपको उसको भेजनी है वह अमाउंट इंटर करके नेक्स्ट के बटन पर क्लिक कर देंगे।
- उसके बाद में आपको अपना UPI PIN Enter करना है और payment successfully Submit कर देना है।
- एक बार payment अच्छी तरीके से भुगतान होने के बाद में आपके अकाउंट से पैसे कट जाएंगे और जिसको आपने पैसे सेंड किए हैं उसके bank account में पैसे adf कर दिए जाएंगे।
इस तरीके से बड़ी ही आसानी से आप Google pay का इस्तेमाल करके किसी को भी पैसे भेज सकते हो। अगर आप चाहो तो आप अपने Google pay number देकर किसी से पैसे अपने बैंक में भी प्राप्त कर सकते हो। कुल मिलाकर Google pay का इस्तेमाल करके बड़ी ही आसानी से आप किसी को भी पैसे भेज सकते हो।
क्योंकि Google pay से पैसे भेजना एकदम सुरक्षित और आसान है और Google pay आपको एक से ज्यादा तरीके प्रदान करता है। ताकि अगर आपके पास किसी एक तरीके से पैसे भेजने की सुविधा ना हो तो आप दूसरे तरीके का इस्तेमाल करके पैसे भेज पाओ।
आज आपने क्या जाना है?
आज आपने जाना कि किस तरीके से आप अपने मोबाइल में Google pay का इस्तेमाल करके किसी को भी पैसे भेज सकते हो। Google pay भारत सरकार के द्वारा पंजीकृत एप्लीकेशन है और यह Google pay Application यानी गूगल के द्वारा लांच किया गया अप्लीकेशन है इसका मतलब है कि गूगल का प्रोडक्ट है।
तो यह एकदम सुरक्षित है और विश्वास करने योग्य Application होगा और यह सरकार के द्वारा वेरीफाइड भी है तो इसका इस्तेमाल करना सुरक्षित और भरोसेमंद भी है। इस तरीके से आप बड़ी ही आसानी से हमारे इस आर्टिकल में दी गई जानकारी का इस्तेमाल करके किसी को भी पैसे भेज सकते हो।
वह भी Google pay का इस्तेमाल करके इस जानकारी के बारे में अभी आपके मन में कोई सवाल या फिर सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हो आपके हर एक सुझाव और सवाल कि हमारे द्वारा कदर की जाती है।