कभी-कभी हमारी से अनजाने में फोटो या फिर वीडियो Deleted हो जाता है। ऐसा मैं Deleted Photo Video को Recover करने का तरीका क्या है लोगों को पता नहीं है और क्या असल में Deleted Photo Video Recover किए जा सकते हैं यह भी सवाल का जवाब ज्यादातर लोगों को पता नहीं है आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा Deleted Photo Video को Recover किया जा सकता है।
लेकिन डिलीट फोटो को Recover नहीं किया जा सकता डिलीट फोटो वीडियो Recover किया जा सकता है। वह भी आपको जाने की जरूरत है।ऐसे में आज के आज आर्टिकल में आपको जानने को मिलेगा कि क्या आप Deleted Photo Video एक Recover का सकते हैं इसका पूरा प्रोसेस क्या है।
कुल मिलाकर Deleted Photo Video Recover करने के बारे में पूरी जानकारी आज के समय में विस्तार से दी गई है और साथ में इससे जुड़े कुछ सवालों के जवाब भी दिए गए हैं।अगर आपको इसके बारे में पूरी जानकारी चाहिए और इससे जुड़े छोटे बड़े सवाल का जवाब चाहिए तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक पढ़ते रहना
क्या Deleted Photo Video Recover हो सकती है?
जब भी Deleted Photo Video Recover के बारे में लोगों को बताया जाता है तो उनका एक ही सवाल होता है कि क्या Deleted Photo Video Recover की जा सकती है।तो साथियों इस सवाल का जवाब है हां Deleted Photo Video Recover की जा सकती है।लेकिन इसमें भी एक छोटी सी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। आप समझ सकते हो कि आपकी Photo Deleted हो गई है।
उसके बाद में आप उसे Recover करना चाहते हो तो आपको एक काम करना होगा सबसे पहले आपको देखना होगा कि जब भी आपने उसका Photo को Deleted किया है या फिर गलती से डिलीट हो गई है। फोटो या फिर वीडियो ऐसे में डिलीट होने के बाद में आपने अपने मोबाइल को फॉर्मेट तो नहीं किया है। यानी कि आपने अपनी मोबाइल की पूरी डाटा को डिलीट तो नहीं कर दिया अगर आपने डिलीट कर दिया है।
तो आप डिलीट हुई Photo को Recover नहीं कर सकते है। लेकिन आपके Photo या फिर Video Deleted होने के बाद में आपने अपने मोबाइल को फॉर्मेट नहीं किया है तो उसको Recover किया जा सकता है। क्योंकि जब भी हम अपनी फोटो या फिर वीडियो को Deleted करते हैं तब Deleted होने के बाद में भी वह हमारे मोबाइल में मौजूद होती है।
रिकवर होने के लिए जिस तरीके से लैपटॉप या फिर कंप्यूटर में हम किसी फाइल को Deleted करते हैं। तब वह फाइल रीसायकल बिन में चली जाती है इसी तरीके से हमारे मोबाइल में कोई फोटो वीडियो Deleted होने के बाद में वह एक ऐसे फोल्डर में चली जाती है जिसको हम आमतौर पर देख नहीं सकते और Deleted होने के बाद में उस फोटो को या फिर वीडियो को हम तलाश है नहीं कर पाते हैं।
ऐसे में वह हमारे मोबाइल में तो मौजूद रहती है। लेकिन हमें पता नहीं होता है कि उसको कैसे देखा जाता है तो उसको देखने के लिए Recover करना पड़ता है और Recover करने के बाद भी हम उसको देख सकते हैं।तो ऐसे में आप समझ गए होंगे कि Deleted की हुई फोटो या फिर वीडियो को कवर किया जा सकता है लेकिन शर्त यह है कि जैसे ही आप अपनी फोटो या फिर वीडियो को Deleted करो।
उसके बाद में आपने अपना मोबाइल फॉर्मेट ना किया हो तो आप उसको Recover कर सकते हो। अगर आपने अपने मोबाइल को फॉर्मेट कर दिया है तो उसके बाद में उसको Recover नहीं किया जा सकता है।क्योंकि मोबाइल जो फॉर्मेट होता है तब उसमें जितनी भी फाइल और डाटा मौजूद होता है उन सभी को Deleted किया जाता है।
Mobile Me Deleted Photo Video Recover Kaise Kare?
Mobile Me Deleted Photo Video Recover करने के लिए आपको एक application की जरूरत पड़ेगी जिस application को आप फ्री में google play store से डाउनलोड कर सकते हो इस application का नाम है file bean Photo Video Recover app इस एप्लीकेशन का एक सॉफ्टवेयर भी आता है जिसका नाम ही file bean है। जिसको लैपटॉप या फिर कंप्यूटर में इस्तेमाल किया जा सकता है।
इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए google play store को ओपन करना होता है और ओपन करने के बाद google play store पर सर्च करना होता है। file bean उसके बाद में पहला ही पहला एप्लीकेशन आपको file bean का ही देखने को मिलता है। आपको इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करके इंस्टॉल कर लेना होता है। एक बार इंस्टॉल करने के बाद में इस application को ओपन करना है।
और ओपन करने के बाद में कुछ परमिशन इस application को आप को देनी होगी जिससे कि यह आपकी Deleted Photo Video को Recover कर पाए परमिशन देने के बाद में आपको इसमें एक का Recover का ऑप्शन मिलेगा जिसमें आप फोटो Recover करना चाहते हो या फिर वीडियो वह आप सेलेक्ट कर सकते हो।
जैसे ही आप उसको सेलेक्ट करोगे उसके बाद में यह प्रोसेसिंग लेना शुरू कर देगा और कुछ समय के इंतजार के बाद में जितनी भी फोटो या फिर वीडियो आपके मोबाइल से Deleted हुए हैं।
वह आपको देखने को मिल जाएंगे यहां पर आपको कुछ फोटो या फिर वीडियो को देखना है जिसको आप Deleted करना चाहते हो और देखने के बाद में उसको आप को सेलेक्ट करना सेलेक्ट करने के बाद में इसको आपको Recover करने का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा। जिसके ऑप्शन पर क्लिक करके आप इस को फिर से Recover कर सकते हो या ने ब्रेकअप कर सकते है।
और यह आपके मोबाइल में फिर से देखने को मिल जाएगा तो इस तरीके से आप file bean प्लीकेशन का इस्तेमाल करके बहुत ही आसानी से अपने Deleted Photo Video Recover कर सकते हो।
निष्कर्ष – How To Recover Deleted Photo Video
साथियों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको विस्तार से जानकारी प्रदान की है कि क्या Deleted Photo Video Recover किए जा सकते हैं। अगर Deleted Photo Video Recover किए जा सकते हैं तो कैसे आप उनको Recover का सकते हो।
कुल मिलाकर आज के इस आर्टिकल में आपको Deleted Photo Video Recover करने का पूरा प्रोसेस बताया गया है। उम्मीद करते हैं आज के इस आर्टिकल में बताया गया प्रोसेस आपको पसंद आया होगा इस आर्टिकल में दी गई जानकारी के बारे में आपके जो भी विचार है हमें कमेंट करके जरूर बताएं?