Cinematic Zoom effect video edit kaise kare? 2024

साथियों अगर आप अपनी वीडियो को एडिट कर रहे हो और ऐसे में अगर आप अपने मोबाइल से ही अपनी वीडियो को एडिट कर रहे हो तो आपको अपने वीडियो में सिनेमैटिक जूम इफेक्ट डालना चाहिए Cinematic Zoom effect से आपका वीडियो बहुत ही बढ़िया बनेगा और देखने वालों को बहुत ही ज्यादा पसंद आएगा।

अब बात निकल कर आती है कि Cinematic Zoom effect video में कैसे add करते हैं आपको बता दें कि लैपटॉप से Cinematic Zoom effect video में ऐड करना बहुत ही आसान होता है। लेकिन अगर आप मोबाइल से वीडियो edit कर रहे हो दोस्त मैं आपको थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।

लेकिन आज के इस आर्टिकल में आपको विस्तार से बताया जाएगा, कि कैसे आप बिना किसी परेशानी के अपने एंड्राइड मोबाइल से भी अपने वीडियो में Cinematic Zoom effect add कर सकते हो। तो आज के इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक पढ़ते रहना।

Cinematic Zoom effect video edit kaise kar
Cinematic Zoom effect video edit kaise kar

Best app for cinematic zoom effect

अगर हम मोबाइल में वीडियो एडिट कर रही है और वह वीडियो में Cinematic Zoom effect डालने की कोशिश कर रहे हैं तो ऐसे में बात निकल कर आती हैं कि हम कौन सी Applications को इस्तेमाल करें अपने वीडियो को एडिट करने के लिए देश में हम आसानी से Cinematic Zoom effect add कर पाए ऐसे में बहुत सारे Applications आपको मिल जाते हैं ।

जिसमें आप Cinematic Zoom effect add कर सकते हो। लेकिन यहां पर बात निकल कर आती है कि सबसे best Applications कौन सा है।तो साथियों मैं आपको बताना चाहूंगा कि आपको kinemaster Application को इस्तेमाल करना चाहिए kinemaster एक best video edting Application है।

जिसमें आपको अलग-अलग प्रकार के features देखने को मिल जाते हैं।आप इसमें आसानी से अपने वीडियो सीन में Cinematic Zoom effect add कर सकते हो।अब कैसे करना है उसके बारे में आगे आपको विस्तार से जानने को मिलेगा।

अगर हम बात करे kinemaster को डाउनलोड करने की तो आप google play store से आसानी से उसे डाउनलोड कर सकते हो और इसको डाउनलोड करना 100% free है।

How to edit Cinematic zoom effect video in kinemaster?

kinemaster में Cinematic zoom effect edit करने के लिए सबसे पहले आपको kinemaster को ओपन कर लेना है और इसके editing section में चले जाना है। वहां पर आपको एवं मीडिया का ऑप्शन देखने को मिलेगा। उस से मीडिया के ऑप्शन पर click lकरेंगे और अपनी चार-पांच फोटो या फिर 10 photo इसमें ad कर लेंगे।

उसके बाद में इन फोटो में Cinematic zoom effect करने के लिए आपको ट्रांजैक्शन का सहारा नहीं लेना है कि वह ट्रांजैक्शन से आप ट्रांजैक्शन ही ऐड कर पाओगे। तो अपने वीडियो में Cinematic zoom effect add करने के लिए आपको अपनी photo पर click करना है।

और उसके बाद में यहां पर आपको एक clip graphic का ऑप्शन देखने को मिलेगा।उस पर आपको क्लिक करना है और यहां पर एक Cinematic zoom effect add करने का ऑप्शन देखने को मिलेगा। इस पर आपको क्लिक कर देना है।

अगर आपके kinemaster में Cinematic zoom effect वाला ऑप्शन नहीं आता है तो आपको वहां पर डाऊनलोड का बटन देखने को मिल जाएगा।उस बटन पर क्लिक करेंगे और अपना internet on करके store को ओपन करेंगे वहां पर आपको Cinematic zoom effect देखने को मिल जाएगा।

उस पर क्लिक करेंगे और डाउनलोड कर लेंगे। उसके बाद में यह ऑप्शन आपके kinemaster में देखने को मिल जाएगा।आप उस effect को अपने वीडियो में डाल देना है।इस तरीके से जितनी भी आपकी फोटो देखने को मिलते हैं। उन सभी में आपको Cinematic zoom effect add कर देना है।

और यह effect आपको अलग-अलग प्रकार के देखने को मिल जाएंगे। इसलिए अलग-अलग फोटो में अलग-अलग effect add करेंगे अब आपका स्टेटस वैसे बनकर तैयार हो चुका है।

लेकिन अगर आप उसमें कुछ और इसे ऐड करना चाहते हो तो layer के बटन पर click करेंगे और उसके बाद में मीडिया के बटन पर click करके एक effect video को ऐड कर लेंगे।यह effect video आप इसी आर्टिकल में दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके आसानी से डाउनलोड कर सकते हो ऐड करने के बाद में branding वाले सेक्शन में जाएंगे।

और इसका black screen हटाने के लिए इस स्क्रीन वाले ऑप्शन पर click कर देंगे। जिससे कि यह आपके वीडियो में बढ़िया effect add कर पाए।अब इसमें आप कोई गाना ऐड कर सकते हो गाना ऐड करने के लिए music वाले ऑप्शन पर click करेंगे और अपनी मनपसंद का एक गाना ऐड कर लेंगे। आपका स्टेटस बनकर तैयार हो चुका है।

अब share के बटन पर click करके इसको आप अपने मोबाइल में सेव कर सकते हो। सेव आपको high quality में करना है। ताकि देखने वालों को आपका वीडियो बढ़िया लगे।

Lost words

साथियों आज के इस आर्टिकल मैं आपको बताया गया है,कि कैसे आप अपने एंड्राइड मोबाइल में वीडियो चैटिंग करते वक्त सिनेमैटिक जूम इफेक्ट ऐड कर सकते हो Cinematic zoom effect से आपके वीडियो की quality पर बढ़िया प्रभाव पड़ेगा और देखने वालों को बहुत ज्यादा बढ़िया लगेगा।

अगले Cinematic zoom effect कैसे ऐड करना है।यह जानकारी आज कैसा आर्टिकल मैं आपको विस्तार से बताया गई है और साथ में आपको यह भी बताया गया है,कि Cinematic zoom effect अपने वीडियो में add करने के लिए अपने मोबाइल में आपको कौन सी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना है। आशा करते हैं यह जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment