Alight motion एक ऐसा applicationहै जिसमें आप अलग-अलग प्रकार की वीडियो बना सकती हो। ऐसे में एक वीडियो बहुत ज्यादा देखा जा रहा है और लोगों का यह दावा है कि यह वीडियो Alight motion application में बनाया गया है वीडियो में जो गाना इस्तेमाल किया गया है वह है।
भोली सी सूरत आंखों में मस्ती दूर खड़ी शर्माए जैसे ही यह वीडियो हमारे पास पहुंचा तो हमने सोच लिया कि इस वीडियो को कैसे edit किया गया है उसकी पूरी जानकारी हमें अपने चाहने वालों के साथ शेयर करनी चाहिए तो।
आज के इस आर्टिकल में आपको Alight motion भोली सी सूरत template download करने से लेकर Alight motion भोली सी सूरत template edit करने तक की पूरी जानकारी आपको दी जाएगी अगर आपको इसके बारे में पूरी जानकारी चाहिए।
तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक पढ़ते रहिए इस आर्टिकल में आपको इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताई गई है।
Alight motion bholi si surat Video editing ke liye jaruri items kya hai?
साथियों सबसे पहले बात निकल कर आती है कि अगर आप Alight motion application की मदद से Alight motion भोली सी सूरत Video editing करना चाहते हो तो आपके पास क्या-क्या चीज ही होनी चाहिए क्योंकि आपको पता है कि मोबाइल में Alight motion application की मदद से अगर आप Video editing कर रहे हो।
तो आपके पास कुछ आइटम होना चाहिए और आइटम की मदद से आप अपने किसी भी वीडियो को एडिट करते हो तो सबसे पहले बात निकल कर आती है कि आपको Alight motion एप्लीकेशन की जरूरत पड़ेगी तो इस एप्लीकेशन को आप google play store से आसानी से download कर सकते हो। उसके बाद मैं आपको एक template की जरूरत पड़ेगी।
जो अलार्म ओशन भोली सी सूरत वीडियो template है अगर हम बात करें इस template को आपको कैसे डाउनलोड करना है। तो आपको इसी आर्टिकल में नीचे की ओर एक download button देखने को मिलेगा। उस download button पर click करके आप आसानी से इस template को डाउनलोड कर सकते हो।
डाउनलोड करने के बाद में किस तरीके से आपको इस template कैसे edit करना है।वह हमने आपको आगे बता कर रखा है। तो आप वह जानकारी विस्तार से जान सकते हो।
How to edit bholi si surat video in Alight motion app?
अगर आप Alight motion application में भोली सी सूरत का वीडियो एडिट करना चाहते हो तो मैंने आपको पहले ही बता कर रखा है कि आपको एक template की जरूरत पड़ेगी जिस template को आपने अब तक download करेंगे लिया होगा। इस टेंपलेट में आपको एक bitmark project मिलेगा। उस bitmark project को आपको Alight motion application में इंपोर्ट करना है।
उसके बाद में यहां पर आपको बहुत सारे bitmark देखने को मिल जाएंगे इन सभी में आपको अपनी फोटो ऐड करनी होगी। उसके बाद में आपका Video editing हो जाएगा इसके लिए आपको प्लस के आइकन पर क्लिक करना है और उसके बाद में मीडिया के बटन पर क्लिक करके अपनी सभी फोटो यहां पर ऐड कर लेंगे।
उसके बाद में जितनी भी फोटो आपने ऐड की है उन सभी को full screen में एडजस्ट कर देना है। अभी आपका वीडियो वैसे तो बनकर तैयार हो चुका है लेकिन आपको अपनी फोटो में कुछ effect डालनी होंगे जिससे कि आप का वीडियो देखने में बहुत ही बढ़िया लगे इसके लिए आपको इसी template में एक effect project मिलेग।
इस effect project हो आपको Alight motion application में इंपोर्ट करना है यहां पर आपको चार प्रकार के effect देखने को मिलेंगे। तो सबसे पहले वाले effect को आपको भी कर लेंगे। उसके बाद में अपने वीडियो में आएंगे और पहले 5 फोटो जो आपको दिखाई दे रही है उन पांच फोटो में यह effect add कर देंगे उसके बाद में फिर से दूसरे effect को कॉपी करेंगे।
और अगले 7 फोटो में यह effect add कर देंगे इसी तरीके से effect को भी आपको कॉपी करना है और अगली 10 फोटो में यह effect add कर देना है अभी आखरी सेट बचा हुआ है तो उस effect को भी आपको कॉपी करना है।
और आगे की जितनी भी फोटो बिना effect की आपको नजर आ रही है उन सभी फोटो में यह वाला effect add कर देना है। आपका स्टेटस बनकर तैयार हो चुका है अब आप ही अपने स्टेटस पर वीडियो को प्ले करके देख सकते हो कि आपका स्टेटस वीडियो कैसा बना है।
अगर आपको अच्छा लगता है तो आप इसे save करेंगे अगर आपको थोड़ी बहुत कम ही नजर आती है तो उस कमी को सही कर लेंगे। उसके बाद में शेयर के बटन पर क्लिक करके अपनी वीडियो को high quality में save कर लेंगे इस तरीके से आप अपनी Alight motion application का इस्तेमाल करके अपनी वीडियो को एडिट करोगे। उसके बाद में आसानी से high quality में save भी कर लोगे।
Apane kya sikha?
आज किस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको बताया है कि कैसे आप Alight motion application में भोली सी सूरत आंखों में मस्ती गाने पर अपना एक-एक खुद का status video resting कर सकती हो। यहां पर जो जानकारी दी गई है वह आपको विस्तार से जानकारी दी गई है।
जिसकी मदद से आप अपनी वीडियो को आसानी से edit कर पाओगे और आपको किसी भी समस्या का सामना करना नहीं पड़ेगा। उम्मीद करते हैं यह नई जानकारी आपको पसंद आई होगी। इस नई जानकारी के बारे में आपके मन में जो भी ख्याल है।
हमें Comment करके जरूर बताएं क्योंकि आपके Comment हमें आप लोगों के लिए ऐसे ही नई नई जानकारी लाने के लिए प्रेरित करते हैं।