Photo ka background Kaise Change Kare?

दोस्तों आजकल photo editing करना सभी को पसंद है। लेकिन सभी को photo editing करना नहीं आता है। ऐसे में जब हम photo editing करना सीखते हैं तब शुरुआत में हमारा काम होता है कि photo का background Change करना अगर हम फोटो का background Change करना सीख जाते हैं तो आगे भी हमें फोटो एडिट करने में बहुत ज्यादा मदद मिलती है।

और हम फोटो एडिट करने के पहले ही फोटो का background Change करना सीखते हैं। आगे की फोटो एडिटिंग के लिए हमें यह सीखना बहुत जरूरी होता है। ऐसे में अगर आप भी फोटो एडिटिंग करना सीखना चाहते हो तो आपको भी फोटो का बैकग्राउंड चेंज करना आना चाहिए तो आपको सीखना चाहिए की photo का background कैसे Change करते हैं।

तो photo का background Change करने के लिए एक एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हो। उसमें आसानी से अपनी फोटो का background Change कर सकते हो तो फोटो का background कैसे Change करते हैं। उसकी पूरी जानकारी आज के इस आर्टिकल में आपको दी जाएगी।

Free Bonus For You. Try to click on it.

HTML tutorial
Pixellab App Kya Hai?

Pixellab App Kya Hai?

अगर हम Pixellab App की मदद से फोटो का बैकग्राउंड चेंज करना सीख रहे हैं तो सबसे पहले आपको यह समझने की जरूरत होगी कि आखिरकार Pixellab App क्या है। तो साथियों Pixellab App एक ऐसा Application है जहां से आप फोटो एडिटिंग कर सकते हो।

लेकिन खासकर की Pixellab Application को इसलिए डिजाइन किया गया है । इसलिए बनाया गया है ताकि लोग मोबाइल में आसानी से अपनी पोस्टर को डिजाइन कर पाए मतलब की पोस्टर डिजाइन करने के लिए Pixellab Application का इस्तेमाल किया जाता है। जिसकी मदद से आप अपनी फोटो को अच्छे से एडिट भी कर सकते हो।

Free Bonus For You. Try to click on it.

HTML tutorial

तो अब आप समझ गए होंगे कि अगर आपको पोस्ट एडिट करना है पोस्टर बनाना है किसी भी प्रकार का Application का इस्तेमाल कर सकते हो।

Photo ka background Kaise Change Kare?

दोस्तों Photo का background Change करना बहुत ही आसान है। आपको Photo का background Change करने के लिए नीचे दी गई जानकारी को अच्छे से फॉलो करना होगा। उसके बाद में आप आसानी से अपने Photo का background Change कर पाओगे।

  • सबसे पहले आपको Google open कर लेना है और Google पर सर्च करना है remove.bg।
  • उसके बाद में आपके सामने remove.bg ओपन हो जाएगी जहां पर आपको फोटो अपलोड करने का ऑप्शन मिलेगा आपको अपलोड photo पर click करना है।
  • आप जिस की फोटो को background Change करना चाहते हो उस फोटो को यहां पर अपलोड कर देना है।
  • अपलोड होने के बाद में यह थोड़ी सी प्रोसेसिंग लेगा आपको वेट करना है।
  • उसके बाद मैं आपकी फोटो का कटआउट बनकर तैयार हो जाएगा या नहीं आपकी फोटो png फॉर्मेट में बनकर तैयार हो जाएगी आपको Download के बटन पर क्लिक करके इसको Download कर लेना है।
  • उसके बाद में Google play store से Pixellab Application को Download कर लेना है।
  • अब आपको Pixellab Application को ओपन करना है।
  • उसके बाद में यहां पर आपको एक पहले से प्रोजेक्ट बना हुआ मिल जाएगा आपको इसमें राइट साइड में ऊपर की ओर 3dot देखने को मिलेंगे उस पर click करना है।
  • उसके बाद मैं यहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएंगे जिसमें आपको Use Image From Gallery का ऑप्शन मिलेगा।
  • आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद में यहां पर आपको एक फोटो स्लेक्ट करनी होगी यहां पर आपको वही फोटो सेलेक्ट करनी है जिसको आप background में बदलना चाहते हो।
  • यहां पर आप Google से कोई बैकग्राउंड इमेज डाउनलोड करके भी ऐड कर सकती हो।
  • अब आपको इसमें अपनी फोटो ऐड करनी होगी इसके लिए आपको लेफ्ट साइड में + का आइकन देखने को मिलेगा इस पर click करना है।
  • यहां पर आपको from gallery का ऑप्शन देखने को मिलेगा इस पर click करना है।
  • उसके बाद में आपको उस फोटो को सेलेक्ट कर लेना है जिसको आपने थोड़ी देर पहले Google से कट आउट करके डाउनलोड किया था।
  • उसके बाद में इस फोटो को आप को अपनी बैकग्राउंड में अच्छे से एडजस्ट कर देना है।
  • अब आपकी फोटो का background Change होकर तैयार है आप इस फोटो को save कर सकते हो।
  • फोटो को सेव करने के लिए SD card के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  • यह फोटो को सेव करने का ऑप्शन है।
  • जैसे आप फोटो को सेव करने वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हो तो आप high quality में इस फोटो को अपने मोबाइल में सेव कर सकते हो।

इस तरीके से यहां पर दी गई जानकारी का इस्तेमाल करके और Pixellab Application का इस्तेमाल करके बड़ी आसानी से अपनी photo का background Change कर सकते हो फोटो का background Change करने का यह सबसे आसान तरीका है। उम्मीद करते हैं आपको पसंद आया होगा।

आज आपने क्या जाना

साथियों आज इस आर्टिकल में हमने आपको फोटो एडिटिंग करने का सबसे आसान तरीका बताया है।इसलिए हमने आपको फोटो एडिट करने के लिए सबसे जरूरी चीज होती है photo का background Change करना उसकी जानकारी प्रदान की है।

इस जानकारी की मदद से आप आसानी से अपने मोबाइल में Pixellab Application का इस्तेमाल करके अपनी photo का background Change कर सकते हो। उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस जानकारी को अपने तक ही सीमित ना रखें अपने चाहने वाले दोस्तों को भी इस जानकारी के बारे में बताइए।

Free Bonus For You. Try to click on it.

HTML tutorial
Sharing Is Caring:

Leave a Comment