Vita App Kya Hai 2023 How To Use Vita App?

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपका स्वागत है। तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने जा रहे है की Vita Application क्या है और इसका कैसे इस्तेमाल करें।

यदि आप भी वीडियो editing करना सीखना चाहते है या फिर Vita Application का इस्तेमाल करना चाहते है लेकिन आपको इसके बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है।

तो आपको हैरान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आपके भाई ने Vita Application के बारे में सभी जानकारी दे रखी है। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं है ओर आप अच्छा खासा video editing करना सीख जाओगे।

आज के टाइम में हर एक बंदा वीडियो अपलोड करने से पहले वीडियो को अच्छी तरह से editing जरूर करता है।

ताकि उसका वीडियो देखने में और भी प्रोफेशनल लगे। क्योंकि जितना ज्यादा वीडियो अच्छा होगा उतना ही ज्यादा हमारे यूजर बढ़ते जाएंगे। इसलिए एडिटिंग करना बहुत जरूरी है।अगर आपको photo या videos को अच्छे से एडिट करना नहीं आता है।

तो आप आसानी से इस आर्टिकल को पढ़कर और Vita Application का इस्तेमाल करके अपने वीडियो को आसानी से editing कर सकते हो। तो चलिए जानते हैं कि Vita Application क्या है और इसके इस्तेमाल से हम अपने videos को editing कैसे कर सकते हैं।

Vita App Kya Hai 2023
Vita App

Vita App kya hai?

तो दोस्तों Vita Application बहुत ही कमाल का videos editing Application है जिसमें बहुत सारे template और tools add किए गए हैं।इन सभी का इस्तेमाल करके आप अपने वीडियो को अच्छी तरह से editing कर सकते हैं।

वैसे तो play store पर आपको बहुत सारी videos editing Application मिल जाएगी लेकिन यह सबसे बेस्ट और प्रोफेशनल videos editing Application में से एक है।इस app बहुत सारी ऐसी फीचर्स है।

जो बाकी किसी अन्य एप्लीकेशन में देखने को नहीं मिलेगा। तो अब आप समझ गए होंगे Vita Application क्या है और इससे हम कैसे अपनी videos editing कर सकते है।

Vita app से slow motion video कैसे बनायें?

तो साथियों सबसे पहले आप जिस video को slow motion में बनाना चाहते हैं।तो उसके लये आपको main timeline में ले जाना होगा। इसके बाद speed option जाना है आप जितना स्लोमोशन करना चाहते हो उसके हिसाब से video की speed को कम करके अपने video को slow motion में बना सकते हो। तो इस तरीके से आप बड़े आसानी से video को slow motion में भी बना सकते हैं।

Vita app mein konse tools dekhne ko milenge?

तो इसमें आपको एक से बढ़कर एक Tools देखने को मिल जाएगा तो इन tools का कैसे इस्तेमाल करना है वह इन tools के इस्तेमाल से हम वीडियो एडिटिंग कैसे कर सकते हैं यह सभी जानकारी आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप दी गई है जिसको फॉलो करके आप videos editing कर सकते हैं

  • Style तो यह बहुत ही कमाल का tools है जिसमें आपको templates देखने को मिलेंगे।जिसके इस्तेमाल से आपका वीडियो और भी मस्त दिखने लगेगा।
  • Split : इससे वीडियो को दो भाग में कर सकते हो यानी की वीडियो को दो जगह कर सकते हो।
  • Speed इससे वीडियो की speed को कम या ज्यादा करके वीडियो का कंट्रोल कर सकते हो।
  • Volume : इस फीचर्स के इस्तेमाल से वीडियो की volumeको कम या बेसी कर सकते हैं।
  • Delete: Video clip को हटाने के लिए delete option का इस्तेमाल किया जाता है।
  • Reverse : तो यह बहुत ही मस्त फीचर्स है जिससे वीडियो को reverse कर सकते हैं।
  • Animation : इसका इस्तेमाल करके आप अपने वीडियो में animation डाल सकते हैं।
  • Adjust इसके इस्तेमाल से आप अपने वीडियो के ब्राइटनेस या फिर और भी बहुत सारे ऑप्शन इसमें देखने को मिल जाएगा जिसका आप इस्तेमाल कर सकते हो।
  • Scale : इसका यूज वीडियो की एडीटिंग करने के लिए किया जाता है जिससे पता चल सके कि आप का वीडियो देखने में कैसा है।
  • Ratio इसका इस्तेमाल आप जिस तरह का वीडियो बनाना चाहते हो उसी प्रकार Ratio सिलेक्ट करना होगा। ज्यादातर लोग 9:16 का ही इस्तेमाल करते हैं व्हाट्सएप स्टेटस बनाने के लिए।
  • Effects: तो इसका इस्तेमाल वीडियो में Effects डालने के लिए किया जाता है और Effects डालने के बाद में आप का वीडियो और भी मस्त देखने लगेगा इसलिए Effects का इस्तेमाल किया जाता है।
  • Music : तो इससे आप video के background में Music add कर सकते हैं
  • Text इसका यूज करके आप अपने वीडियो में Text डाल सकते हो

तो इसमें आपको और भी बहुत सारे फीचर और tools देखने को मिल जाएगा जिस पर क्लिक करके आप खुद देख सकते हो। या फिर उसका इस्तेमाल करके आप अपने वीडियो को एडिटिंग कर सकते हो तो साथियों है ना बहुत ही कमाल का एप्लीकेशन।हम ऊमीद करते हैं कि आपने अपने video को edting कर लिया होगा।

क्या सिखा?

तो साथियों आज आपने इस आर्टिकल के माध्यम से वीरत अप्लीकेशन के बारे में जानकारी हासिल की है किओर Vita Application क्या है ओर इसका इस्तेमाल करके हम अपने video की edting कैसे कर सकते हैं और इसमें कौन-कौन से tools देखने को मिलेंगे, वह सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल में दे रखी है।

जिसको पढ़ कर आप आसानी से अपने वीडियो की एडिटिंग कर सकते हैं आशा करते हैं आज के जानकारी आपको पसंद आई होगी।

अगर पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताइए यह जानकारी आपको कैसी लगी।हम मोलते है किसी और नई जानकारी के साथ तब तक के लिए जय हिंद जय भारत ।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment