तो साथियों आज हम फिर आ चुके हैं एक और नई जानकारी के साथ इस जानकारी में हम आपको बताएंगे photo editing application के बारे में वैसे तो google play store पर आपको बहुत सारी application मिल जाएगी जिसे आप फोटो एडिटिंग कर सकते हो।
लेकिन आज जो मैं आपको बताने वाला हूं वह सबसे बेस्ट application है जिससे मैंने अपनी खुद की फोटो को एडिटिंग करके देखा है। इस application का नाम है Picsart aap इसमें आपको बहुत सारे फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे बहुत सारे tool देखने को मिल जाएंगे।
जिनका इस्तेमाल करने के बाद आपकी फोटो और भी ज्यादा प्रोफेशनल दिखने लगेगी। अगर आप भी फोटो क्लिक करने के शौकीन हो और अपनी फोटो की एडिटिंग करना चाहते हो तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर लास्ट तक पढ़ना होगा।
क्योंकि इस आर्टिकल में आपको Picsart app से जुड़ी सभी जानकारी मिलने वाले हैं। इसलिए आप एक भी पैराग्राफ हो मिस मत करना तो चलिए जान लेते हैं Picsart application क्या है और इसका इस्तेमाल कर सके हम photo editing कैसे कर सकते हैं।
Picsart app क्या है।
Picsart एक ऐसी Application है जिसमें आपको photo editing से जुड़े बहुत सारे फीचर देखने को मिल जाएंगे इतने फीचर बाकी किसी भी एप्लीकेशन में आपको नहीं मिलेंगे। तो अगर आपको फ़ोटो एडीटिंग करनी है तो यह application सबसे बेस्ट application है।
इसको कैसे डाऊनलोड करना है यह सभी जानकारी आपको इसी आर्टिकल में मिलने वाली है तो चलिए शुरू करते है।
Picsart app use कैसे करे?
अगर आप फ़ोटो एडीटिंग करना चाहते हो तो आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बताने वाला हु जिसको फॉलो करके आप फ़ोटो एडीटिंग कर सकते हो।
- सबसे पहले आपको इस Application को Download कर लेना है।
- Download करने के बाद इसे ओपन करना है।
- अब इसे इसमे इसे लॉगिन कर लेना है।
- Login करने के बाद आप home page पर आ जाना हैं।
- जिसमे home, search, chalanges, profile option होते हैं।
- हम जिस photo video को edit करना चाहते हैं तो plus के निशान पर click करके उस image, video को select कर लेते है।
- जैसे ही हम image को select करते है उसमे विभिन्न प्रकार की editing option दिए रहते हैं।
- जैसे- ये सब editing option दिए रहते है। जिनका use करके image या video को effective बना सकते हैं।
- अब ऊपर right side में दिए गए share के निशान पर click कर देते है ।
- ओर image या video को gallary में सेव कर सकते है।
- ओर जिससे भी share करना चाहते है उसे शेयर कर सकते हैं।
- इस तरीके से picsart app से फ़ोटो एडीटिंग कर सकते हो।
Picsart app Download कैसे करे?
अगर आप Picsart app Download करना चाहते हो तो Google play store से आसानी से download कर सकते हो। अगर आपको download करने में आपको कोई प्रॉब्लम है तो नीचे आपको कुछ स्टेप बताने वाले है उनको फॉलो करके आप Download कर सकते है।
- सबसे पहले google play store को ओपन करना है।
- ओपन करने के बाद ऊपर की साइड में एक सर्च बार का ऑप्शन देखने को मिलेगा तो आपको उस सर्च बार के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- सर्च बार के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद उसमें टाइप करना है Picsart app।
- Picsart app टाइप करने के बाद पहले ही नंबर पर आपको Picsart app देखने को मिल जाएगी।
- अगर आप इसे डाउनलोड करना चाहते हो तो नीचे एक इंस्टॉल का बटन देखने को मिलेगा।
- इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगा।
- अब आप इसका इस्तेमाल कर सकते हो।
- तो साथियो इस तरीके से आप google play store से Picsart application को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
आज आपने क्या जाना?
तो साथियों आज के इस आर्टिकल से आपने सिखा कि हम अपने फोटो के एडिटिंग कैसे कर सकते हैं तो इसके लिए आपको Picsart application के बारे में बताया गया है। कैसे आपको Picsart application को डाउनलोड करना है वह कैसे इसके इस्तेमाल से फोटो की एडिटिंग करनी है।
यह सभी जानकारी आपको इसी आर्टिकल के माध्यम से समझाया गया है और हमें पूरा विश्वास है कि आपने फोटो एडिटिंग कर ली होगी। आशा करते हैं आज कि यह नई जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर पसंद आई हो तो मै दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
और कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताइए कि आज कि यह नई जानकारी आपको कैसी लगी हम मिलते है किसी ओर नई जानकारी के साथ तब तक के लिए गुड बाय।