Paytm से Bank Balance कैसे Check करें?

आजकल के डिजिटल जमाने में लोगों को बहुत सारी दिक्कतों का सामना तो करना पड़ता है और उसका समाधान भी तुरंत मिल जाता है या फिर थोड़ी बहुत मेहनत करने के बाद मिल जाता है। ऐसे में बहुत सारे लोग अपने Bank का Balance चेक करना चाहते हैं।

लेकिन दिक्कत का सामना तब करना पड़ता है जब हमें पता नहीं होता है कि हम अपने Bank Balance को कैसे चेक कर सकते हैं। यहां पर आपको पूरी जानकारी के साथ बताया जाएगा कि आप Paytm से Bank Balance कैसे चेक कर सकते हो।

क्योंकि Paytm के माध्यम से Bank Balance को चेक करना बहुत ही आसान होता है। आगे आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी सबसे पहले आपको Paytm Application को डाउनलोड करना होगा ।

उसके बाद में ही आप Paytm की मदद से अपने Bank Balance चेक कर सकते हो।
अगर आपको इसके बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक पढ़ते रहना है।

Paytm kya hai

Paytm क्या है?

अगर हम Paytm से Bank Balance चेक करने की बात कर रही है तो सबसे पहले हमें यह समझने की जरूरत है कि आखिरकार Paytm क्या है। उसके बाद में ही आप Paytm का इस्तेमाल करके Bank Balance चेक करो तो बढ़िया रहेगा।

तो आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बताना चाहूंगा कि Paytm एक app है जिसकी मदद से आप पैसे का लेन देन कर सकते हो online कुल मिलाकर Paytm एक Application है और साथ में Paytm upi से link हुआ Application है।

जिसमें आप अपने बैंक कॉलिंग कर सकते हो और बैंक से आप पैसे का लेन देन कर सकते हो वह बैंक द्वारा जो पैसे का लेनदेन आप Paytm के माध्यम से कर रहे हो वह upi के माध्यम से किया जाता है मतलब आप अपने बैंक की एटीएम के साथ ले सकते हो।

और उसके बाद में Paytm से पैसे का आदान-प्रदान कर सकते हो पर आपको बहुत सारे offer आते हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी लाइफ को आसान बना सकते हो।

Paytm से Bank Balance कैसे Check करें?

Paytm से Bank Balance को Check करना बहुत ही आसान है। इसके लिए सबसे पहले आपको Google play store से Paytm application को डाउनलोड करना होगा और डाउनलोड करने के बाद में आप इस application का इस्तेमाल करके बड़े ही आसानी से अपनी Bank Balance को Check कर सकते हो।

नीचे दी गई जानकारी का आपको इस्तेमाल करना है और उसके बाद में आप अपने Bank का Balance आसानी से Paytm application का इस्तेमाल से चेक कर पाओगे।

  • सबसे पहले Paytm application को ओपन करें।
  • अब आपको अपने मोबाइल नंबर डालकर Paytm में लॉगिन कर लेना है।
  • उसके बाद में आपको इसमें एक बैग का ऑप्शन देखने को मिलेगा इस पर click करना है।
  • यहां पर आपको bank account add करना होगा।
  • आप जिस भी bank account का Balance चेक करना चाहते हो उसमें को यहां पर ऐड कर सकते हो।
  • इसके लिए आपको add new bank account पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद में आपको अपना बैंक सेलेक्ट करना है कि आपका बैंक कौन सा है जैसे कि SBI या फिर Bank Of Baroda या फिर कोई दूसरा बैंक।
  • जैसे ही आप अपना बैंक से स्लेक्ट कर लेते हो तो आपको अपनी सिम को सेलेक्ट करना है। आपको उसी सिम को सेलेक्ट करना है जिस सिम के नंबर आपके बैंक के साथ लिंक हो।
  • उसके बाद में आपको Paytm की तरफ से अपने बैंक को एक मैसेज सेंड करना होता है।
  • जैसे ही आप सेंड मैसेज के बटन पर क्लिक करते हो तो बैंक आपको वेरीफाई कर लेता है कि आपने बैंक अकाउंट को अपने बेटे के साथ लिंक किया है।
  • bank account link करते वक्त आपको upi pin भी नया बनाना होगा तो आप अपने अनुसार याद रहने वाला pin डालकर सबमिट कर सकते हो।
  • एक बार bank account अच्छी तरीके से लिंक हो जाने के बाद में आपको Paytm के होम स्क्रीन पर आ जाना है।
  • यहां पर आपके पास बुक का बटन देखने को मिलेगा इस पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद में आपको बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे जिसमें आप बैलेंस चेक करने का भी ऑप्शन देख पाओगे।
  • यहां पर अलग-अलग प्रकार के बैलेंस दिखाई देंगे जैसे Paytm का बैलेंस और आपके बैंक का बैलेंस
  • आपका बैंक का नाम आ जाएगा और उसके आगे चेक बैलेंस का बटन आएगा आपको उस बटन पर क्लिक करना है
  • उसके बाद मैं आपको अपना UPI PIN INTER करना होगा वह upi pin जो आपने bank account ऐड करते वक्त जनरेट किया था या फिर बनाया था।
  • UPI PIN INTER करने के बाद में आप को समिट के बटन पर क्लिक करना है और उसके बाद में आपको पता चल जाएगा कि आपका bank account में बैलेंस कितना है

इस तरीके से बड़ी आसानी से आप Paytm Application का इस्तेमाल करके अपने किसी भी बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हो। आपको Paytm से बैंक बैलेंस चेक करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना करना नहीं पड़ेगा।

आपने आज क्या सीखा?

साथियों आज के इस से आर्टिकल में हमने आपको Paytm से जुड़ी एक महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की है। जिसकी मदद से आपने जाना और सीखा कि कैसे आप Paytm का इस्तेमाल करके बड़ी ही आसानी से अपनी Bank Balance को चेक कर सकते हो। Paytm से अपने Bank Balance को चेक करना बहुत ही आसान है।

और साथ में सुरक्षित भी है। क्योंकि Paytm गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के द्वारा वेरीफाइड एप्लीकेशन है। इसका मतलब यह है कि अगर आप Paytm का इस्तेमाल करके अपने Bank Balance को चेक करते हो तो आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना करना नहीं पड़ेगा। इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट सेक्शन में आप हमें कमेंट करके बता सकते हो।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment