Mobile phone में व्हाट्सएप छुपा के कैसे चलाए?

दोस्तों आज मैं आप लोगों के लिए बहुत धांसू trick लेकर आ चुका हूं जिस trick का इस्तेमाल करने के बाद आप अपने मोबाइल में व्हाट्सएप को को छुपा के चला सकते हैं और किसी को पता भी नहीं चलेगा कि आप अपने मोबाइल में व्हाट्सएप यूज करते हो।

इसके लिए आपको एक Application का सहारा लेना होगा जिस Application का नाम है app hider hide app and photo. कई बार ऐसा होता है कि हमारे फोन में व्हाट्सएप को भी बंदा ओपन करके देख लेता है।

और उसमें कुछ पर्सनल फोटो वीडियो होता है वह भी देख लेता हैं। जिससे हमें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन आज मैं आपको एक ऐसी Application के बारे में बताऊंगा जिस Application का इस्तेमाल करके आप whatsapp को Hide ऐड कर सकते हो।

उसके बाद किसी को भी पता नहीं चलेगा कि आपके मोबाइल में व्हाट्सएप नाम की कोई Application भी है। अगर आप भी अपने mobile के whatsapp को Hide करना चाहते हो तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर लास्ट तक पढ़ना होगा।

क्योंकि इस आर्टिकल में आपको इस Application से जुड़ी सभी जानकारी मिलने वाली है तो चलिए जानते हैं कि हम अपने mobile से whatsapp को कैसे Hide कर सकते हैं।

app hider hide app and photo App kya hai
Mobile phone में व्हाट्सएप छुपा के कैसे चलाए?

app hider hide app and photo App क्या है?

app hider hide app and photo App. एक ऐसी एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल करने के बाद आप अपने मोबाइल से व्हाट्सएप को हाइड कर सकते हैं। उसके बाद किसी को पता भी नहीं चलेगा कि आप व्हाट्सएप इस्तेमाल करते हो यह गूगल प्ले स्टोर पर आपको आसानी से डाउनलोड करने को मिल जाएगा।

और इसकी रेटिंग भी आपको अच्छी खासी देखने को मिल जाए और बहुत सारे डाउनलोडर भी देखने को मिल जाए तो अगर आप भी व्हाट्सएप्प एप्लीकेशन को हाईड करना चाहते हो तो यह एप्लीकेशन आपके लिए बहुत काम मैं आने वाली एप्लीकेशन है।

तो इस एप्लीकेशन को कैसे डाउनलोड वह कैसे इस्तेमाल करना है यह सभी जानकारी आपको नीचे आर्टिकल में देखने को मिल जाएगी तो चलिए जानते हैं।

app hider hide app and photo App कैसे use करे?

सोचो अगर आप इस तरह की एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना चाहते हो तो नीचे आपको कुछ स्टेप बताने वाले हैं उन सभी स्टेट का फॉलो करने के बाद आप अपने मोबाइल से व्हाट्सएप को ऐड करके रख सकते हो यानी कि छुपा के रख सकते हो किसी को पता भी नहीं चलेगा कि आप व्हाट्सएप का यूज करते हो क्या तो चलिए अब एक एक स्टेप को फॉलो करते हैं।

  • सबसे पहले इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है।
  • डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करना है।
  • ओपन करने के बाद यह आपसे कुछ परमिशन लेगा तो उसे अलाव कर देना है।
  • अलाव करने बाद इस एप्लीकेशन का होम पेज ओपन हो जाएगा।
  • अब आपके सामने एक प्लस का आइकन देखने को मिलेगा।
  • तो आप उस प्लस के आइकन पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद icon Disguise पर क्लिक करना है।
  • आपको यहां पर पासवर्ड सेट कर लेना है। पासवर्ड आप अपना मनपसंद का लगा सकते हो।
  • पासवर्ड सेंड करने के बाद ही है एप्लीकेशन कैलकुलेटर के आइकन में बदल जाएगी।
  • अब आपने जो पासवर्ड सेट किया था वह यहां पर डाल देना है।
  • पासवर्ड डालने ही यह एप्लीकेशन ओपन हो जाएगी।
  • अब आपको नीचे + के निशान पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करए हि app drow ओपन हो जायेगा ।
  • सिलेक्ट करने बाद आपको import (Hidd/Dual) पर क्लिक करना होगा ।
  • क्लिक करने के बाद इस एप्लिकेशन में एक न्यू whatsapp install हो जाएगाआपको इस पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपको नीचे एक ऑप्सन देखने को मिलेगा Launch Dual का उसपे क्लिक करना हैं।
  • तो यह सब करने बाद आपके मोबाइल से व्हाट्सएप में Hide हो जाएगी।
  • तो साथियों इस तरीके से आप मोबाइल से whatsapp को Hide करके भी रख सकते हो।

app hider hide app and photo App download कैसे करे?

अगर आप इस Application को download करना चाहते हो तो google play store से आसानी से डाउनलोड कर सकते हो अगर आप को download करने में कोई प्रॉब्लम आ रही हो तो नीचे मैं आपको कुछ स्टेप बताने वाला हूं उन सभी स्टेप को फॉलो करने के बाद आप आसानी से डाउनलोड कर पाओगे.।

  • सबसे पहले google play store को ओपन करना है।
  • ओपन करने के बाद ऊपर की साइड में एक सर्च बार का ऑप्शन देखने को मिलेगा तो आपको उस सर्च बार के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • सर्च बार के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद उसमें टाइप करना है app hider hide app and photo App।
  • app hider hide app and photo App टाइप करने के बाद पहले ही नंबर पर आपको app hider hide app and photo App देखने को मिल जाएगी।
  • अगर आप इसे डाउनलोड करना चाहते हो तो नीचे एक इंस्टॉल का बटन देखने को मिलेगा।
  • इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगा।
  • अब आप इसका इस्तेमाल कर सकते हो।
  • तो साथियो इस तरीके से आप google play store से app hider hide app and photo application को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

आज आपने क्या सिखा?

तो साथियों आज के इस आर्टिकल से आपने सीखा कि हम अपने मोबाइल से whatsapp को कैसे Hide कर सकते हैं तो इसके लिए आपको एक छोटी सी application का सहारा लेना होगा। उसके बाद उस application के इस्तेमाल से आप अपने मोबाइल से whatsapp को Hide कर सकते हो।

आशा करते हैं आज की नई जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर पसंद आई हो तो अपने दोस्तों साथ शेयर जरूर करें और कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताइए कि आज की जानकारी आपको कैसी लगी। हम मिलते हैं किसी और नई जानकारी के साथ तब तक के लिए आप हमारी वेबसाइट पर वह भी नए-नए जानकारी पढ़ सकते हो।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment