आजकल आपने यूट्यूब पर बहुत सारे ऐसे वीडियो देखे होंगे जहां पर यूट्यूब पर लोग अपने Mobile Ki Screen Record करके आपको अपने मोबाइल से जुड़ी कोई जानकारी प्रदान करते हैं और भी डेली लाइफ में आपको Mobile Ki Screen Record करने की जरूरत पड़ी जाती है।
ऐसे में अगर आप अपने Mobile Ki Screen Record करना चाहते हो और आपको पता नहीं है कि Mobile Ki Screen Record कैसे करते हैं तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक पढ़ते रहना इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी।
तो Mobile Ki Screen Record करने के लिए सबसे पहले आपको XRecorder नाम की Application को डाउनलोड करना होगा। इस सप्लीकेशन की मदद से आपको कैसे Screen Record करनी है और यह एप्लीकेशन किस तरीके का एप्लीकेशन है उसकी पूरी जानकारी आपको आगे विस्तार से दी गई है।
XRecorder App Kya Hai?
सबसे पहले आपको यह समझने की जरूरत है कि XRecorder App किस तरीके का एप्लीकेशन है।उसके बाद में ही इसका आप इस्तेमाल करो तो बढ़िया रहेगा तो आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा XRecorder एक App है जिसकी मदद से आप अपने Mobile Ki Screen Record कर सकते हो।
इसमें आप को बहुत सारे प्रीमियम फीचर बिल्कुल फ्री में इस्तेमाल करने को मिल जाते हैं। जैसे कि अगर आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके अपने मोबाइल की Screen Record करते हो तो आपको हाई क्वालिटी में Screen Record मिलती है।
इसके अलावा इसमें आपको कोई भी वाटर मार्क नहीं मिलता जिसकी मदद से आप की एकदम बढ़िया क्वालिटी की और बिना वाटर मार्क की Screen Record आपको मिल जाती है। अभी आप समझ गए होंगे कि यह एप्लीकेशन किस तरह की एप्लीकेशन है
XRecorder App Se Mobile Ki Screen Record Kaise Kare?
अभी आपने अच्छे से जान लिया होगा कि XRecorder App किस तरीके का एप्लीकेशन है।अब आपके मन मे स्वाल आ रहा होगा कि XRecorder App से मोबाइल की स्क्रीन रिकॉर्डिंग कैसे करते हैं तो साथियों इसकी भी पूरी जानकारी हमने आपको नीचे बता दी है।
तो दी गई जानकारी का इस्तेमाल करके आप बड़ी आसानी से XRecorder App की मदद से अपने Mobile Ki Screen Record कर सकते हो
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से XRecorder नाम की App को डाउनलोड कर ले।
- डाउनलोड करने के बाद में आपको इस एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है।
- इसमें आपको कुछ परमिशन को अलाव करना होगा तो जो भी परमिशन आपसे यह मांगता है उस परमिशन को आपको इस एप्लीकेशन को अलाव कर देना है।
- इस एप्लीकेशन के सेटिंग में जाकर आप कुछ सेटिंग चेंज कर सकते हो जैसे कि किस क्वालिटी में आपको इसकी रिकॉर्डिंग चाहिए और भी बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं आप अपने अनुसार इन ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हो।
- इस एप्लीकेशन की मदद से स्क्रीन रिकॉर्डिंग शुरू करने के लिए आपको इसमें एक play start button देखने को मिल जाता है जिस play start button पर क्लिक करने के बाद में आपके मोबाइल की स्क्रीन रिकॉर्डिंग शुरू हो जाएगी।
- इसके अलावा भी जैसे ही आप इस एप्लीकेशन को एक बार ओपन करते हो तो आपको आपकी स्क्रीन पर एक Record करने का button मिल जाता है जिस Record वाले button पर क्लिक करके आप Recording शुरू कर सकते हो।
- एक बार Recording शुरू होने के बाद में सभी तरीके से आपके मोबाइल की Recording शुरू हो जाएगी।
- अगर आप अपने Mobile Ki Screen Record बंद करना चाहते हो तो आपको अपने नोटिफिकेशन बार में नोटिफिकेशन की जगह एक रिकॉर्डिंग बंद करने का बटन मिल जाता है तो आप इस बटन पर क्लिक करके अपने Mobile Ki Screen Record बंद भी कर सकते हो।
इस तरीके से बड़ी ही आसानी से आप XRecorder App का इस्तेमाल करके अपने Mobile Ki Screen Record को हाई क्वालिटी में बना सकते हो और आसानी से आप इस एप्लीकेशन की मदद से अपने Mobile Ki Screen Record कर सकते हो यहां पर अच्छी बात यह हो जाती है।
कि आपको इस एप्लीकेशन का कोई भी वाटर मार्क नहीं देखने को मिलता है। जैसे कि आपकी प्रीमियम क्वालिटी की वीडियो बनकर तैयार हो जाएगी।
आज आपने क्या जाना?
साथियों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको एक महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किए हैं जिसमें हमने आपको विस्तार से बताया है कि कैसे आप XRecorder App का इस्तेमाल करके बिना वाटरमार्क की और हाई क्वालिटी में अपने Mobile Ki Screen Record कैसे कर सकते ह
उम्मीद करते हैं आज के इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर यह जानकारी आपको थोड़ी बहुत ही पसंद आई है तो आप अपने विचार कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताइएगा।