Caller Name Announcer Pro App Kaise Use Kare?

दोस्तों बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो अपने मोबाइल में नए-नए फंक्शन हल करना चाहते हैं और वो बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जिनको पढ़ना लिखना नहीं आता लेकिन उनके पास स्मार्टफोन है। ऐसे में जब उनके पास कॉल आता है तब उन्हें पता नहीं चलता है कि कॉल किसका आया है।

ऐसे में अगर आप इस्तेमाल करना शुरू कर देते हो Caller Name Announcer Pro Application को तो यह Application आपके लिए एक बहुत ही बढ़िया काम करेगा। इस Application में वैसे तो आपको बहुत सारे फीचर मिल जाते हैं। लेकिन इस एप्लीकेशन में एक कमाल का फीचर आपको मिल जाता है।

जिसमें कि अगर आपके पास किसी का कॉल आता है तो आपको जो रिंगटोन के रूप में यह एप्लीकेशन बता देगा कि किसका कॉल है। मतलब आपका फोन आपको बोलकर बताएगा कि कॉल किसका आया है। इस तरीके से आपको पता चल जाएगा कि कॉल किसका आया है अगर आप को पढ़ना लिखना नहीं आता है।

तो भी आप अच्छे से पता कर पाओगे कि कॉल किसने किया जिससे कि आप अपने मोबाइल को इस्तेमाल करने में अच्छी तरीके से एक्सपर्ट हो जाओगे तो अगर आपको जानना है कि इस Application को कैसे डाउनलोड करना है कैसे इस्तेमाल करना है तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक पढ़ते रहिए।

Caller Name Announcer Pro App kya hai?

Caller Name Announcer Pro App kya hai?

जैसा कि इस Application के नाम से ही पता चल रहा है कि Caller Name Announcer Pro Application है जिससे कि आपको कॉल करने वाले का यह नाम लेकर बताएगा इसका मतलब यह है कि अगर आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हो उसके बाद में अगर आपको कोई कॉल करता है।

तब यह एप्लीकेशन आपको बोलकर बताएगा कि कॉल किसका आ रहा है। खास करके यह एप्लीकेशन उन लोगों के लिए काम का हो सकता है जो अपनी मोबाइल में नए नए फीचर ऐड करना चाहते हैं। या फिर उन लोगों के लिए भी काम का साबित हो सकता है जिनको पढ़ने लिखने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

जब भी उनके पास कॉल आएगा तो यह Application नाम लेकर बता देगा कि कॉल किसका आया है तो अभी आप समझ गए होंगे कि यह Application के तरीके का Application है।

How to use Caller Name Announcer Pro App?

साथियों इस Application का इस्तेमाल करना बड़ा ही आसान है। आप बिना किसी दिक्कत का सामना करते हुए इस Application को इस्तेमाल कर सकते हो नीचे दी गई जानकारी का इस्तेमाल करके आप अच्छे से जान सकते हो और अच्छे से समझ सकते हो कि किस तरीके से आपको Caller Name Announcer Pro Application को इस्तेमाल करना है।

  • आपको सबसे पहले Google play store से Caller Name Announcer Pro Application को डाउनलोड कर लेना है।
  • डाउनलोड करने के बाद में आपको इसी ओपन करना है और कुछ परमिशन आपको अलाव करनी होगी।
  • इस Application को अच्छी तरीके से ओपन करने के बाद में आपको चार पांच ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे जिसमें आपको कॉल का ऑप्शन देखने को मिलेगा इस पर आपको click करना है।
  • यहां पर आपको एक ऑप्शन मिलेगा जिसका नाम है Times To Announce.
  • इस ऑप्शन में आप सेट कर सकते हो कि जब भी आपके पास कॉल आए तो आपको कितनी बार नाम बोल कर बताया आप 1,2,3,4,5 इतनी भी बार उस नाम को बुलवाना चाहती हो यहां प्राप्त सेट कर सकते हो।
  • इतनी कुछ setting करने के बाद में भी आपको और setting में जाती है जैसे कि आप ऑडियो को एडजस्ट कर सकते हो।
  • यहां पर आप voice setting को भी थोड़ा बहुत चेंज कर सकते हो।
  • यह सब कुछ setting कर लेने के बाद में जब भी आपके पास कॉल आएगा तो यह Application आपको बोल कर बता देगा कि कॉल किसका आया है।

इस तरीके से आप बड़ी ही आसानी से Caller Name Announcer Pro Application का इस्तेमाल करके अपने मोबाइल को एक वॉइस प्रदान कर सकते हो जिसकी मदद से आपका फोन आपको खुद बोल कर बता देगा कि कॉल किसका आया है।

आपने क्या सीखा?

साथियों अगर आप मोबाइल का इस्तेमाल करते हो और मोबाइल में नए-नए फंक्शन ऐड करना चाहते हो तो यह आर्टिकल आप लोगों के लिए बड़ा ही कमाल का साबित तो हो सकता है और आज आपने यह जान लिया होगा यह सीख लिया होगा कि किस तरीके से आप अपने mobile में Caller Name को बोलकर बताने वाला फंक्शन ऐड कर सकते हो।

तो यह आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट सेक्शन में आप हमें कमेंट करके जरूर बताना। इस आर्टिकल में दी गई जानकारी को अपने चाहने वालों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उनको भी इस नहीं जानकारी के बारे में पता चल सके।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment