Apana Daily Routine Time Table Kaise Banaye Mobile Se?

दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है कि आजकल की व्यवस्थित जिंदगी में हमें अपने टाइम का पता ही नहीं चलता कि किस टाइम हम कौन सा काम कर रहे हैं ऐसे में अगर आप अपना टाइम टेबल बनाकर अपनी जिंदगी का गुजारा नहीं करते हो तो आपकी जिंदगी के कुछ हसीन पल आप से मिस हो जा रहे हैं।

और आप अपनी जिंदगी को अच्छे से नहीं जी पा रहे हो आप अपने काम को भी अच्छे से नहीं कर पा रहे हो आप अपनी फैमिली के साथ भी अच्छे से नहीं रह पा रहे हो किसी काम को करने में आप ज्यादा समय ले लेते और किसी काम को करने के लिए आपके पास समय ही नहीं रहता इसलिए आपको अपना Daily Routine Time Table बना लेना चाहिए।

उसके बाद में ही आपको अपनी जिंदगी को अच्छा से काम लेना चाहिए। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके अपने Daily Routine Time Table बना सकते हो तो अगर आपको इसके बारे में जानना है तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक पढ़ते रहो।

Free Bonus For You. Try to click on it.

HTML tutorial
Best App For Daily Routine Time Table?

Best App For Daily Routine Time Table?

सबसे पहले मैं आपको बताना चाहूंगा कि अगर आप मोबाइल का इस्तेमाल करके अपना Daily Routine Time Table बनाना चाहते हो तो आप को किसी ना किसी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना होगा आपको इस्तेमाल करना चाहिए एक बेस्ट एप्लिकेशन का जिसका नाम है TimeTune. TimeTune एक बहुत ही बढ़िया प्लेकेशन है।

जिसकी मदद से आप अपने Daily Routine का Time Table बना सकते हो और यह एप्लीकेशन आपको टाइम टू टाइम बताता रहेगा कि आपको इस टाइम क्या काम करना चाहिए और उस काम को कितने देर तक करना चाहिए मतलब कि यहां पर अगर आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके अपना Daily Routine Time Table बना लेते हो तो उसके बाद में यह एप्लीकेशन आपको रिमाइंडर भेजता रहेगा।

Free Bonus For You. Try to click on it.

HTML tutorial

यह एप्लीकेशन आपको नोटिफिकेशन भेजेगा जिसमें आपको रिंगटोन भी सुनाई देगी और साथ में एक मैसेज भी होगा उस मैसेज में आपको बताया जाएगा कि आपको अब कौन सा काम करना चाहिए और कितनी देर के लिए करना चाहिए तो आगे आपको जानने को मिलेगा कि इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप अपने Daily Routine Time Table कैसे बना सकते हो।

Timetune app kaise use kare?

साथियों आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर का इस्तेमाल करके Daily Routine Time Table app को डाउनलोड कर लेना है। डाउनलोड करने के बाद में आप इसका इस्तेमाल करके बड़ी ही आसानी से अपने Daily Routine का Time Table बना सकते हो।

तो नीचे दी गई जानकारी का इस्तेमाल करके आप स्टेप बाय स्टेप अपने डेली रूटीन का टाइम टेबल बना सकते हो वह भी TimeTune application का इस्तेमाल कर के।

  • सबसे पहले TimeTune application को डाउनलोड कर ले।
  • अब आपको इस एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है।
  • इस के होम स्क्रीन पर आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएंगे जिसमें पहला ऑप्शन schedule का होगा दूसरा आपको template का होगा।
  • आपको template के बटन पर क्लिक करना है।
  • यहां पर कोई भी template शो नहीं होगा तो सबसे पहले आपको plus के आइकन पर क्लिक करके 1 मिनट लेट बनाना होगा।
  • plus के आइकन पर क्लिक करने के बाद में आपको template का नाम लिखना होगा।
  • और उसके बाद में आप template का पीरियड क्या रखना चाहते हो तो आप 1 दिन 2 दिन से लेट कर सकते हो लेकिन आपको 7 दिन सेलेक्ट करना है।
  • उसके बाद में इसमें आपको अपना Daily Routine add करना होगा तो यहां पर आपको + के आइकन पर क्लिक करना है
  • उसके बाद में आपको अपने काम के अनुसार उसका स्टार्टिंग टाइम और एंडिंग टाइम सेट कर देना है।
  • मान लीजिए आप सुबह 6:00 बजे उठते हो और 8:00 बजे से आपका Daily Routine शुरू होता है तो आपको स्टार्टिंग टाइम में 8:00 बजे लिख देना है और एंडिंग टाइम में आप उस काम को कितनी देर तक करना चाहते हो वह लिख सकते हो।
  • उदाहरण के लिए आप को 8:00 बजे से लेकर 9:00 बजे तक कोई काम करना है तो आपको 8:00 से 9:00 बजे का टाइम सेट कर देना है।
  • उसके बाद मैं आपको इस काम की छोटी सी डिस्क्रिप्शन लगा देनी है मान लीजिए आप 8:00 बजे से 9:00 बजे तक पढ़ाई करते हो तो यहां पर आप Study लिख सकते हो।
  • उसके बाद मैं आपको एक template करना होगा टेक में आप जो भी आपका काम है उस से रिलेटेड कोई टैगस्लेक्ट कर सकते हो अगर आपको खाना खाना है तो फूड का टाइम लगा देंगे आपको पढ़ाई करनी है तो यहां पर आ स्टडी का टैग लगा देंगे इस तरीके से जो भी आपका काम हो उस तरीके का टैग लगा देंगे।
  • उसके बाद में आपको नोटिफिकेशन का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करके आप नोटिफिकेशन में कौन सी ट्यून बजाना चाहते हो गया आप से लेट कर सकते हो।
  • उसके बाद में आपको इससे Daily Routine को सेव कर देना है।
  • इस तरीके से आपने अपने Daily Routine में एक काम जोड़ दिया है अगर आपको कोई दूसरा काम जोड़ना है अपने Daily Routine में तो आप फिर से + आइकन पर क्लिक कर देंगे।
  • उसके बाद में फिर से आपको वही काम को करना है जैसे कि आपको सबसे पहले अपने काम का टाइम से लेट करना होगा काम की एक छोटी सी डिस्क्रिप्शन लगानी होगी काम का एक टेक लगाना होगा और काम की नोटिफिकेशन में आपको एक ट्यून आईडी करनी होगी।
  • इस तरीके से आपने जो template बनाया है उस template में आपका अपना डेली रूटीन ऐड कर देना है।
  • उसके बाद मैं आपको शेड्यूल पर क्लिक करना है और शेड्यूल पर क्लिक करने के बाद में + के आइकन पर क्लिक कर देना है।
  • यहां पर आपको आपने जो template बनाया है वह template सिलेक्ट करके सेव कर देना है।
  • सेव करने से पहले आप एक सेटिंग चेक कर ले कि यह template आपको हर दिन दौर आना है तो आपको एवरीडे रिपीट के ऑप्शन पर क्लिक करके ही सेव करना है।
  • इतना कुछ करने के बाद में आपको इस एप्लीकेशन को बंद कर देना है।
  • उसके बाद में आपको हर दिन इस एप्लीकेशन की तरफ से नोटिफिकेशन मिलती रहेगी जिसमें आपने जो रूटीन सेट किया है उसके अनुसार आपको टाइम और काम बता दिया जाएगा।

इस तरीके से आप TimeTune application का इस्तेमाल करके बड़ी आसानी से अपने Daily Routine का Time Table बना सकते और Time Table के अनुसार ही आप अपने काम को कर सकते हो जिससे कि आपको समय पर आपका काम पूर्ण हो जाए और आपको किसी प्रकार की दिक्कत का सामना करना ना पड़े।

Last word For Daily Routine Time Table

आज के इस आर्टिकल में आपने एक महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की है जिसमें आपने TimeTune application का इस्तेमाल करके अपने Daily Routine का Time Table बनाना सीखा है। अगर आप इस तरीके से Time Table बनाते हो तो आपका हर काम टाइम पर हो जाएगा।

Free Bonus For You. Try to click on it.

HTML tutorial

और आपको अपनी जिंदगी जीने में मजा भी आएगा बाकी आपको यह आर्टिकल कैसा लगा इस आर्टिकल में दी गई जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट करके बता सकते हो।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment