Airtel Ka Recharge Karke Paise Kaise Kamaye?

आजकल लोग या तो Jio का इस्तेमाल करते हैं या फिर Airtel का इन दोनों सिम का ही ज्यादातर लोग इस्तेमाल करते हैं और आए दिन अपनी सिम में या फिर अपने परिवार वालों में किसी की भी सिम में Recharge करते रहते हैं। ऐसे में अगर आपके पास Airtel की सिम है और आप Airtel का रिचार्ज करवाते रहते हो।

तो आप लोगों के लिए खुशखबरी है क्योंकि अब आप Airtel का Recharge करके पैसे भी कमा सकते हो। इसके लिए आपको Airtel का Thanks App इस्तेमाल करना होगा और उस ऐप का इस्तेमाल करके अगर आप Airtel की सिम का किसी का भी Recharge करते हो तो आपको अच्छी खासी कमीशन मिलेगी।

मतलब आपको हर Recharge पर कुछ रुपए मिल जाएंगे। यानी कि अब आप Airtel का Recharge करके पैसे कमा सकते हो। Airtel का Recharge करके पैसे कैसे कमाते हैं उसकी पूरी जानकारी आज के इस आर्टिकल में विस्तार से दी गई है तो दी की जानकारी का इस्तेमाल करके आप बड़ी आसानी से Airtel का Recharge करके पैसे कमा सकते हो।

Airtel Ka Recharge Karke Paise Kaise Kamaye?
Airtel Ka Recharge Karke Paise Kaise Kamaye?

Airtel Thanks App kya Hai?

अगर हम बात कर रहे हैं Airtel Thanks App का इस्तेमाल से रिचार्ज करके पैसे कमाने की तो सबसे पहले आपको यह समझने की जरूरत है कि आखिरकार Airtel Thanks App क्या है। तो आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि Airtel Thanks App Airtel के द्वारा लांच किया गया एक ऐसा Application है।

जिसमें आप अपनी Airtel sim को अच्छे से मैनेज कर सकते हो इसमें आपको आपकी सिम की पूरी जानकारी मिल जाती है जैसे कि आपकी सिम में कितने रुपए का रिचार्ज किया हुआ है कितने रिचार्ज पहले से आपके अकाउंट पर एक्टिव है तो अगर आप चाहो तो अपने Airtel sim को Airtel Thanks App की मदद से अच्छे से मैनेज कर सकते हो।

इसमें आपको Recharge करने के लिए ऑप्शन मिल जाते हैं और भी बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं जिनकी वजह से Airtel Thanks App आप लोगों को पसंद आ रहा है

Airtel Thanks App Se Recharge Karke Paise Kaise Kamaye?

साथियों हमने आपको बता दिया कि आखिरकार Airtel Thanks App क्या है। अब आपके मन मे स्वाल आ रहा होगा कि Airtel Thanks App से पैसे कैसे कमाए रिचार्ज करके तो आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि अगर आप Airtel Thanks Appएप की मदद से किसी भी एयरटेल सिम का रिचार्ज करते हो तो आपको चार पर्सेंट कमीशन मिलता है।

यानी कि अगर आप ₹100 का रिचार्ज कर देते हो तो आपको यहां पर ₹4 की कमाई हो जाएगी। मतलब कि यहां पर आपको अच्छी खासी कमाई होने वाली है। अब से रिचार्ज कैसे करते हैं उसकी पूरी जानकारी आपको नीचे विस्तार से बताई गई है तो दी गई जानकारी का इस्तेमाल करके आप Airtel Thanks App से रिचार्ज कर सकते हो और अच्छे कैसे पैसे कमा सकते हैं

  • सबसे पहले Google play store से Airtel Thanks App को डाउनलोड कर ले
  • उसके बाद में इसे ओपन करें और अपने Airtel number डालकर इसमें लोगिन कर ले।
  • उसके बाद में इसमें आपको एक Airtel super Thanks का ऑप्शन देखने को मिलेगा इस ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इस पर क्लिक करने के बाद में आपको इसे ज्वाइन करना होगा जॉइन के बटन पर क्लिक करके इसको जॉइन कर ले।
  • अब आप यहां से Recharge कर सकते हो और Recharge करने पर आपको चार पर्सेंट की कमीशन मिलेगी।
  • Recharge करने के लिए आपको Airtel super Thanks पर click करना है और उसके बाद में आपको Airtel number इंटर करने के लिए बोला जाएगा।
  • यहां पर आप उस Airtel Airtel number को डाल दीजिए जिसका आप रिचार्ज करना चाहती हो।
  • मोबाइल नंबर डालने के बाद में आप कितने रुपए का रिचार्ज करना चाहते हो वह प्लान आप सेलेक्ट कर सकते हो।
  • यहां पर खास बात यह होने वाली है कि आप जैसे ही कोई प्लान सेलेक्ट करते हो तो उसके जितने कमीशन के आपको रुपए मिलने होंगे उसके हिसाब से वह प्लान अपने आप इतने रुपए का कम हो।
  • मान लीजिए आप ₹149 का कोई रिचार्ज करते हो तो ₹149 में से आपकी कमीशन के रुपए पहले ही कम हो जाएंगे।
  • उसके बाद में बाकी के रूपों को आपको अदा करना होगा।
  • आपको next के बटन पर क्लिक करना है और जिसके पेमेंट मेथड से आप पेमेंट करना चाहते हो वह 3 मिनट तक स्लेक्ट कर लेंगे।
  • उसके बाद में आपको अपने पेमेंट को सफलतापूर्वक भुगतान कर देना है।
  • पेमेंट का भुगतान होने के बाद में आप का रिचार्ज आसानी से हो जाएगा और आप इस तरीके से Airtel Thanks App से Recharge करके पैसे कमा सकते हो।

साथियों इस तरीके से आप Airtel Thanks App का इस्तेमाल करके Recharge करके अच्छे कैसे पैसे कमा सकते हो अगर आप भी Airtel Thanks App का इस्तेमाल करके Recharge करके पैसे कमाना चाहते हो तो दी गई जानकारी का इस्तेमाल करके आज से ही Airtel का Recharge करना शुरू कर दें और अच्छे खासे पैसे कमाना शुरू कर दें।

आज आपने क्या जाना?

अगर आप एक Airtel यूजर हो तो आप लोगों के लिए बड़ी हि कमाल की जानकारी आज के इस आर्टिकल में आपको मिल गई होगी। जहां पर हमने आपको बताया है कि किस तरीके से आप Airtel Thanks App का इस्तेमाल करके Airtel sim का किसी भी प्रकार का Recharge करके आप पैसे कैसे कमा सकते हो।

आशा करते हैं आज के इस आर्टिकल में दी गई जानकारी की मदद से आपने Airtel का Recharge करके पैसे कमाने शुरू कर दिए होंगे।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment