Video Me Aawaj Nahi Aa Rahi Hai Use Sahi Kaise Kare?

दोस्त आपने कई बार देखा होगा कि अगर आप कोई मोबाइल में मूवी देख रहे हो या फिर कोई वीडियो देख रहे हो तो वह आपके मोबाइल में वीडियो तो प्ले हो जाता है। लेकिन उसकी आवाज नहीं आती है यानी कि उसकी ऑडियो आपको सुनाई नहीं देती है ज्यादातर यह तब होता है।

जब हम किसी दूसरे के मोबाइल से वीडियो अपने मोबाइल में ट्रांसफर करते हैं। उसके मोबाइल में तो वीडियो अच्छे से चलता है और आपका आवाज भी सुनाई देती है लेकिन जब भी आप अपने मोबाइल में वह वीडियो लेते हो और उसको play करके देखते हो तो आपको वीडियो की आवाज सुनाई नहीं देती है।

ऐसे में अगर आप कुछ वीडियो की आवाज सुनना चाहते हो और अच्छे से वीडियो को देखना चाहते हो तो आपको Vlc Video Player का इस्तेमाल करना चाहिए। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप किसी भी इंक्रिप्ट वीडियो को आसानी से देख सकते हो रो इसको कैसे डाउनलोड करना है।

और यह किस तरीके का एप्लीकेशन है और इसको कैसे इस्तेमाल करना है। उसकी जानकारी आपको आगे विस्तार से दी गई है

Vlc app Kya Hai
Vlc app Kya Hai

Vlc app Kya Hai?

सबसे पहले आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बता दूं कि वीएलसी किस तरीके का प्लीकेशन है तो आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बताना चाहूंगा Vlc app एक वीडियो प्लेयर है जिसमें आप वीडियो को play करके देख सकते हो। वीडियो play करने के लिए आप इस Vlc app का इस्तेमाल कर सकते हो।

इसमें हाई क्वालिटी ऑप्शन मिल जाते हैं जिसके तहत किसी भी इंक्रिप्ट वीडियो को आसानी से देखा जा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि Vlc app लैपटॉप और कंप्यूटर के लिए भी उपलब्ध है। जिसको आप डाउनलोड करके अपने लैपटॉप या फिर कंप्यूटर में भी इंक्रिप्ट वीडियो को आसानी से देख सकते हो तभी आप समझ गए होंगे खेल क्या है।

Vlc App Me Kharab Video Ko Play Kaise Kare?

Vlc application का इस्तेमाल करके आप किसी भी इंक्रिप्ट वीडियो को आसानी से play कर सकते हो मतलब कि अगर आपका वीडियो किसी भी प्रकार से ओपन नहीं हो रहा है play नहीं हो रहा है। उसमें किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो आप कैसे उसका इस्तेमाल करके Vlc app में उसको play कर सकते हो।

उसकी जानकारी आपको नीचे विस्तार से दी गई है तो दी गई जानकारी का इस्तेमाल करके आप बड़ी आसानी से Vlc app में किसी भी वीडियो को play कर सकते हो।

  • सबसे पहले आपको अपना Google play store ओपन करना है और वहां से Vlc app को डाउनलोड कर लेना है।
  • उसके बाद में आपको Vlc app को ओपन कर लेना है।
  • ओपन करने के बाद में यह आपसे स्टोरेज की परमिशन मांगेगा तो आपको परमिशन को अलाव करना है।
  • उसके बाद में आपके मोबाइल में जितने भी वीडियो मौजूद होंगे वह आपको Vlc app में देखने को मिल जाएंगे।
  • आपका जो भी वीडियो खराब है या फिर जिस भी वीडियो को आप playकरना चाहते हो उस वीडियो को सेलेक्ट कर लेंगे।
  • उसके बाद में उस वीडियो को play कर देंगे
  • जैसे आप वीडियो को play करोगे तो आपका वीडियो आसानी से play हो जाएगा उसमें किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।
  • अगर आपके वीडियो में पहले आवाज नहीं आ रही थी तो आपको यहां पर वीडियो की आवाज भी सुनने को मिल जाएगी।
  • आपको सिर्फ Vlc app का इस्तेमाल करके किसी भी वीडियो को play करना है वीडियो में अगर कोई खराबी है तो वह खराबी अपने आप दूर हो जाएगी।

इस तरीके से बड़ी आसानी से आप किसी भी खराब वीडियो को play देखने में आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है जैसे वीडियो कट कर चल रहा है वीडियो में आवाज नहीं आ रही है वीडियो play नहीं हो रहा है तो अगर आप उसको सही करना चाहती हो।

तो इसके लिए आपको उस वीडियो को Vlc app में play करना होगा आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना करना नहीं पड़ेगा।

आज आपने क्या जाना?

आज हमने आप लोगों की एक बहुत बड़ी समस्या का समाधान बताएं है जिसमें हमने आपको बताया कि अगर आप का वीडियो में किसी भी प्रकार से दिक्कत आ रही है जैसे कि video play नहीं हो रहा है वीडियो कट करके चल रहा है वीडियो साफ नहीं दिखाई दे रहा है और वीडियो में आवाज नहीं आ रही है।

तीन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए आपको Vlc app का इस्तेमाल करना चाहिए। क्योंकि Vlc app की मदद से अगर आप किसी वीडियो को play करते हो तो उस वीडियो को आसानी से देखा जा सकता है उसमें किसी प्रकार की दिक्कत का सामना करना नहीं पड़ता है। उम्मीद करते हैं आपके इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment