घड़ी वाला वॉलपेपर कैसे लगाएं?

तो साथी आज हम आ चुके हैं एक और नई जानकारी साथ में जानकारी में हम आपको बताने वाले हैं कि आप मोबाइल की होम स्क्रीन पर घड़ी वाला वॉलपेपर कैसे लगा सकते हैं आप मोबाइल में रोजाना वॉलपेपर तो चेंज करते होंगे लेकिन क्या आपको पता है।

कि आप घड़ी वाला भी वॉलपेपर लगा सकते हो तो इस वॉलपेपर कि खास बात यह है कि इसमें आप टाइम भी देख सकते हो। ईश्वर पेपर में जो खड़ी है वह टाइम के हिसाब से चलेगी तो इसके लिए आपको एक एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना होगा।

जिस एप्लीकेशन का नाम है digital clock live wallpape. इस वॉलपेपर की सबसे खास बात यह है कि यह वॉलपेपर देखने में भी आपकी स्क्रीन को प्रोफेशनल बना देगा वह हिसाब टाइम भी देख सकते हो।

Free Bonus For You. Try to click on it.

HTML tutorial

तो साथियों अगर आप भी अपने मोबाइल स्क्रीन पर घड़ी वाला वॉलपेपर लगाना चाहते हो तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर लास्ट तक पढ़ना होगा क्योंकि इस आर्टिकल में मैं आपको digital clock live wallpape Application के बारे में जानकारी देने वाला हूं।

उस जानकारी को पढ़ने के बाद आगे अपने मोबाइल की स्क्रीन पर घड़ी वाला वॉलपेपर लगा सकते हो तो चलिए जानते हैं digital clock live wallpape Application क्या है और इसे हम कैसे इस्तेमाल करके घड़ी वाला वॉलपेपर लगा सकते हैं।

Free Bonus For You. Try to click on it.

HTML tutorial
digital clock live wallpape App kya hai

digital clock live wallpape App क्या है?

digital clock live wallpape App. साथी एक यह एक ऐसी एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल करके आप मोबाइल की स्क्रीन पर घड़ी वाला वॉलपेपर लगा सकते हो वैसे तो गूगल प्ले स्टोर पर आपको बहुत सारी अपनी कसम देखने को मिल जाएगा जिससे आप घड़ी वाला वॉलपेपर लगा सकते हो।

गूगल प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग और डाउनलोडर भी आपको अच्छे खासे देखने को मिल जाएगा तो सीधी सी बात यह है कि अगर आप घड़ी वाला वॉलपेपर लगाना चाहते हो तो यह एप्लीकेशन आप लोगों के लिए सबसे बेस्ट एप्लीकेशन है।

digital clock live wallpape App use कैसे करे?

तो साथी स्टैटिकल को पढ़ते हुए आप यहां लोग यहां तक आए हो तो इसका सीधा सा मतलब यह है कि आप भी घड़ी वाला वॉलपेपर लगाना चाहते हो अगर आपको घड़ी वाला वॉलपेपर लगाने में कोई दिक्कत आ रही हो तो नीचे आपको कुछ रिश्ते बताने वाले हैं उन स्टेप को फॉलो करने के बाद आप आसानी से घड़ी वाला वॉलपेपर लगा सकते हो तो चले एक एक स्टेप को शुरू करते हैं

  • सबसे पहले आपको digital clock live wallpape App को डाउनलोड कर लेना है डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करना है।
  • ओपन करने बाद यह आपसे कुछ परमिशन लेगा तो उसे अलाव कर देना है।
  • अब यहां पर आपको बहुत सारी सेटिंग देखने को मिल जाएगी।
  • इसमें आपको अलग-अलग सेटिंग देखने को मिलेगी।
  • Font के ऑप्सन पर क्लिक करके font चेंज कर सकते हो।
  • कलर के ऑप्शन पर क्लिक करके कलर चेंज कर सकते हो।
  • घड़ी की साइज चेंज कर सकते हो और भी बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिल जाएगी आप अपने हिसाब से उसे ऑन कर सकते हो।
  • सभी सेटिंग करने के बाद नीचे set wallpaper पर क्लिक करें।
  • यह सब करने के बाद मोबाइल की home स्क्रीन पर wallpaper सेट हो जायेगा।

digital clock live wallpape App Download कैसे करे?

अगर आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते हो तो Google play store पर जाकर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं अगर आप को डाउनलोड करने में कोई प्रॉब्लम आ रही है तो नीचे आपको कुछ स्टेप बताने वाला हूं उन सभी स्टेप को फॉलो करने बाद आप अपने मोबाइल में इस एप्लीकेशन को आसानी से डाउनलोड कर सकते हो।

  • सबसे पहले google play store को ओपन करना है।
  • ओपन करने के बाद ऊपर की साइड में एक सर्च बार का ऑप्शन देखने को मिलेगा तो आपको उस सर्च बार के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • सर्च बार के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद उसमें टाइप करना है digital clock live wallpape app.।
  • digital clock live wallpape. App टाइप करने के बाद पहले ही नंबर पर आपको digital clock live wallpape App देखने को मिल जाएगी।
  • अगर आप इसे डाउनलोड करना चाहते हो तो नीचे एक इंस्टॉल का बटन देखने को मिलेगा।
  • इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगा।
  • अब आप इसका इस्तेमाल कर सकते हो।
  • तो साथियो इस तरीके से आप google play store से digital clock live wallpape. application को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

आज आपने क्या सिखा?

तो साथियों आज के इस आर्टिकल में आपने बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की है। इस जानकारी में आपने जाना कि हम अपने मोबाइल की स्क्रीन पर घड़ी वाला वॉलपेपर कैसे लगा सकते हैं। इसके लिए आपको एक एप्लीकेशन की जरूरत पड़ने वाली है।

Free Bonus For You. Try to click on it.

HTML tutorial

उस एप्लीकेशन का कैसे इस्तेमाल करना है वह कैसे इसको डाउनलोड करना है यह सभी जानकारी आपको उसी आर्टिकल के माध्यम से बहुत ही आसान भाषा में समझाया गया है।आशा करते हैं आज कि नहीं जानकारी आपको पसंद आई होगी।

अगर पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना बिल्कुल भी ना भूले हम मिलते हैं किसी और नई जानकारी के साथ तब तक के लिए आप हमारी वेबसाइट पर और भी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

Free Bonus For You. Try to click on it.

HTML tutorial
Sharing Is Caring:

Leave a Comment